Edited By ,Updated: 21 Nov, 2015 05:56 PM

ऑनलाइन मार्केटप्लेस ईबे इंडिया घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया हा जिसके तहत कॉस्मेटिक्स, मोबाइल फोन, एक्सेसरीज एवं अन्य उत्पादों पर 50 से 55 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध होगी।
नई दिल्लीः ऑनलाइन मार्केटप्लेस ईबे इंडिया घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया हा जिसके तहत कॉस्मेटिक्स, मोबाइल फोन, एक्सेसरीज एवं अन्य उत्पादों पर 50 से 55 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध होगी।
कंपनी ने आज जारी बयान में बताया कि वैश्विक स्तर पर ब्लैक फ्राइडे सेल 27 नवंबर को शुरू होगी, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह सेल आज से ही शुरू हो गयी है जो 30 नवंबर तक चलेगी। इस ऑफर में उपभोक्ताओं को ‘ग्लोबल इजी बाय’ के जरिये खरीददारी करने पर देश भर में मुफ्त डिलीवरी की सुविधा दी जायेगी।
ऑफर के तहत लाइफस्टाइल उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर 45 प्रतिशत तक, मोबाइल फोन, लैपटॉप एवं टैबलेट पर 40 प्रतिशत तक तथा एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत तक की छूट है। इसके अलावा हेल्थकेयर उत्पादों, गोल्फ किट्स एवं आयातित खिलौनों पर भी छूट उपलब्ध है।