Edited By PTI News Agency,Updated: 02 Aug, 2021 10:29 PM

हैदराबाद, दो अगस्त (भाषा) यहां एक कार दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई और उसके दो दोस्त घायल हो गए। मृतका कनाडा में एम टेक की पढ़ाई कर रही थी और हैदराबाद की रहने वाली थी।
हैदराबाद, दो अगस्त (भाषा) यहां एक कार दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई और उसके दो दोस्त घायल हो गए। मृतका कनाडा में एम टेक की पढ़ाई कर रही थी और हैदराबाद की रहने वाली थी।
दुर्घटना में उसका एक अन्य दोस्त बाल-बाल बच गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार सवार सभी ने कथित रूप से शराब पी थी। पुलिस ने बताया कि चारों एक अगस्त को ‘फ्रेंडशिप डे’ के अवसर पर पब में गए थे और जब कार पलटी तब वे नशे की हालत में थे।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में बच गया युवती का दोस्त कार चला रहा था और उसे हिरासत में ले लिया गया है तथा उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।