viral video: पति को दूसरी महिला संग देखकर पत्नी के उड़े होश, प्रेमिका ने 10वीं मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 02:15 PM

viral video woman hang 10th floor wife china

चीन के गुआंगडोंग प्रांत से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। एक महिला को अपनी जान बचाने के लिए इमारत की 10वीं मंजिल की खिड़की से बाहर लटकते देखा गया- यह दृश्य इतना खतरनाक था कि देखने वालों की सांसें थम जाएं। यह नाटकीय...

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के गुआंगडोंग प्रांत से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। एक महिला को अपनी जान बचाने के लिए इमारत की 10वीं मंजिल की खिड़की से बाहर लटकते देखा गया- यह दृश्य इतना खतरनाक था कि देखने वालों की सांसें थम जाएं। यह नाटकीय घटना तब शुरू हुई, जब महिला जिस व्यक्ति से मिलने आई थी, उसकी पत्नी अचानक घर लौट आई। इसके बाद जो हड़कंप मचा, उसने इसे इंटरनेट का सबसे चर्चित वीडियो बना दिया।

पत्नी की अचानक एंट्री और बढ़ा हड़कंप
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विवाहित पुरुष अपने अपार्टमेंट में अपनी कथित प्रेमिका के साथ मौजूद था। जैसे ही उसकी पत्नी ने दरवाज़ा खोला, पति घबरा गया और पकड़े जाने के डर में उसने प्रेमिका को कमरे में छिपाने की जगह खिड़की के बाहर भेज दिया, जो बेहद खतरनाक कदम था।

वीडियो में क्या दिखाई देता है?
वायरल क्लिप में सफेद पोशाक पहने महिला पहले खिड़की के बाहर लगे पतले किनारे पर संतुलन बनाती नजर आती है। फिर— वह धीरे–धीरे पाइप पकड़कर नीचे उतरने की कोशिश करती है। पलभर के लिए वह पूरी तरह हवा में लटक जाती है। कई सेकंड तक हिलते पाइप का सहारा लेकर नीचे की ओर बढ़ती है। इसके बाद वह नीचे वाली खिड़की पर नॉक करती दिखाई देती है। 

भीतर से उसके प्रेमी की हल्की झलक मिलती है- शख्स बिना शर्ट के खिड़की की तरफ आता है, कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है। महिला पूरे समय मोबाइल हाथ में पकड़े होती है, शायद किसी से मदद मांगने की कोशिश करते हुए।   
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!