'मैडम जी माफ कर दो!" बेटे के होमवर्क पर पिता ने किया ऐसा ड्रामा कि हंसी रोक नहीं पाएंगे आप

Edited By Updated: 21 Jun, 2025 11:24 AM

madam ji please forgive me father did such a drama over son s homework

गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए मस्ती का टाइम होती हैं लेकिन स्कूल का होमवर्क उन्हें चैन से बैठने नहीं देता. इस बार एक पिता ने अपने बेटे की तरफ से जो किया, वो पूरे इंटरनेट को हंसी से लोटपोट कर गया. ऋषि पंडित नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो...

नेशनल डेस्क: गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए मस्ती का टाइम होती हैं लेकिन स्कूल का होमवर्क उन्हें चैन से बैठने नहीं देता. इस बार एक पिता ने अपने बेटे की तरफ से जो किया, वो पूरे इंटरनेट को हंसी से लोटपोट कर गया. ऋषि पंडित नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने बेटे के अधूरे होमवर्क के लिए मजाकिया और इमोशनल अंदाज में टीचर से माफी मांगते दिखते हैं.

"मैडम जी हमें माफ कर दो"

वीडियो में ऋषि पंडित बेटे के पास बैठे हैं और कैमरे के सामने फर्जी आंसू बहाते हुए भावुक अपील कर रहे हैं— “मैडम जी, आपने जो प्रोजेक्ट वर्क दिया था, वो हम नहीं बना पाए हैं.” वे आगे कहते हैं, “प्लीज इसके नंबर मत काटना, ये हमें रोज डरा रहा है कि मैडम नंबर काट लेंगी.” उनकी एक्टिंग इतनी फिल्मी है कि बगल में बैठा उनका बेटा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता और मुस्कराता रहता है.

 

 

 


सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

 

 

यह मजेदार वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

  • एक यूजर ने लिखा, "लगता है स्कूल का प्रोजेक्ट अब बच्चों को नहीं, पेरेंट्स को दिया जाता है."

  • दूसरे ने कहा, "भाई, अगर मैडम मान जाए तो हमें भी बताना, हम भी वीडियो बनाकर अपलोड कर देंगे."

  • किसी ने कहा, "होमवर्क का डर अब पेरेंट्स को भी सताने लगा है."

हंसने के साथ सोचने वाली बात

ऋषि पंडित का यह वीडियो जितना मजेदार है, उतना ही सोचने पर भी मजबूर करता है. बच्चों की पढ़ाई जरूरी है लेकिन उनसे उनकी छुट्टियां और बचपन न छीन लिया जाए, यह भी उतना ही ज़रूरी है.

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!