Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 May, 2025 07:35 PM

हमने मंदिरों में धागे बांधते देखा है, मजारों पर चादर चढ़ाते देखा है या चर्च में मोमबत्ती जलाते देखा है। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां महिलाएं अपनी ब्रा टांगकर मन्नत मांगती हैं?
नेशनल डेस्क: हमने मंदिरों में धागे बांधते देखा है, मजारों पर चादर चढ़ाते देखा है या चर्च में मोमबत्ती जलाते देखा है। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां महिलाएं अपनी ब्रा टांगकर मन्नत मांगती हैं? जी हां, यह सुनने में चाहे जितना भी अजीब लगे लेकिन यह परंपरा न्यूज़ीलैंड के एक छोटे से इलाके में सचमुच निभाई जाती है। यह परंपरा न्यूज़ीलैंड के सेंट्रल ओटागो (Central Otago) के कार्डोना (Cardrona) इलाके में निभाई जाती है। इस इलाके में एक लोहे की लंबी तार की बाड़ बनी हुई है जिसे आज लोग ‘ब्रा फेंस’ (Bra Fence) के नाम से जानते हैं। इस फेंस पर हजारों की संख्या में ब्रा लटकी हुई दिखाई देती हैं। यह नज़ारा वहां आने वाले हर टूरिस्ट को चौंका देता है और आकर्षित भी करता है।
कैसे शुरू हुई ब्रा टांगने की परंपरा?
इस परंपरा की शुरुआत साल 1999 में अचानक ही हो गई थी। न्यू ईयर पार्टी के बाद किसी ने देखा कि लोहे की बाड़ पर चार ब्रा लटकी हुई हैं। पहले तो लोग इसे मज़ाक समझकर नजरअंदाज करने लगे लेकिन कुछ दिनों बाद यह एक अंधविश्वास जैसा बन गया। धीरे-धीरे लोग वहां जाकर अपनी ब्रा टांगने लगे और इसके पीछे मन्नत मांगने की भावना जुड़ गई। शुरुआत में यह एक मस्ती भरा कदम था, लेकिन अब महिलाएं और टूरिस्ट इसे श्रद्धा से जोड़कर देखते हैं। बहुत-सी महिलाएं यहां आकर ब्रा टांगते समय अपने मन की कोई इच्छा या दुआ मांगती हैं। भले ही यह परंपरा सुनने में विचित्र लगती हो लेकिन इसे करने वालों के लिए यह भावनात्मक जुड़ाव और विश्वास का प्रतीक है।
सरकार ने की थी रोकने की कोशिश
जब इस परंपरा के चलते फेंस पर ब्राओं की संख्या हजारों में पहुंच गई, तब न्यूज़ीलैंड सरकार ने इसे रोकने की कोशिश की। प्रशासन ने कई बार ब्रा हटवा दीं लेकिन लोग दोबारा आकर वहां ब्रा टांग जाते थे। आखिरकार, सरकार ने इस परंपरा को स्थानीय संस्कृति का हिस्सा मान लिया और अब यह एक टूरिस्ट अट्रैक्शन बन चुका है। बताया जाता है कि इस परंपरा के पीछे की कहानी काफी रोचक और चौंकाने वाली है। लगभग 20 साल पहले कुछ लड़कियां न्यू ईयर पार्टी के बाद इस जगह पहुंचीं। शराब के नशे में उन्होंने हंसी-मजाक में अपनी ब्रा फेंस पर टांग दी और वहां से चली गईं। अगले दिन जब लोग आए तो उन्होंने ये ब्रा देखीं और धीरे-धीरे इसे एक परंपरा मान लिया गया।
चोरी ने बढ़ाई पहचान
इस परंपरा की प्रसिद्धि में एक और मज़ेदार पहलू है चोरी। जी हां, कई बार लोग यहां से ब्रा चोरी कर लेते हैं। यह सुनने में हास्यास्पद लगता है लेकिन यह घटना सोशल मीडिया और समाचारों में चर्चा का विषय बनती रही। यही घटनाएं इस जगह की लोकप्रियता को और बढ़ा देती हैं और दूर-दराज के लोग भी इसे देखने पहुंचते हैं।
पर्यटन को भी मिला बढ़ावा
यह अनोखी परंपरा Cardrona Bra Fence को आज एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट बना चुकी है। स्थानीय लोग अब इसे टूरिज्म प्रमोशन के रूप में भी देखते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आसपास के व्यवसायों को भी इससे फायदा हो रहा है।