चुनाव आयोग ने SC में कहा-अमेरिका से भी अच्छी हमारी EVM, नहीं हो सकती हैक

Edited By Updated: 04 Aug, 2017 12:25 PM

our evms are better than america election commission

सुप्रीम कोर्ट में आज ईवीएम हैंकिंग के मुद्दे पर सुनवाई हुई। चुनाव आयोग ने कोर्ट में कहा कि EVM पूरी तरह से सुरक्षित है, इसे हैक नहीं किया जा सकता।

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में आज ईवीएम हैंकिंग के मुद्दे पर सुनवाई हुई। चुनाव आयोग ने कोर्ट में कहा कि EVM पूरी तरह से सुरक्षित है, इसे हैक नहीं किया जा सकता। आयोग ने कहा कि भारत में जिन EVM मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है, वह अमेरिका, जर्मनी और नीदरलैंड से भी अच्छी हैं। आयोग ने कहा सितंबर 2018 तक देश में 16 लाख से ज्यादा VVPAT मशीन उपलब्ध हो जाएंगी और 2019 के लोकसभा चुनावों में VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा।

वहीं कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया था कि वह चार सप्ताह के भीतर बताए कि उसके पास VVPAT से जुड़ी कितनी ईवीएम मशीनें है। दरअसल कांग्रेस कार्यकर्त्ता की एक अपील पर कोर्ट ने आयोग से यह सवाल किया। याचिकाकर्त्ता ने कोर्ट में कहा था कि आय़ोग के पास पहले से VVPAT मशीनें हैं लेकिन वह आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्त्ता के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि पहले चुनाव आयोग मशीन न होने का हवाला देता था और अब कहता है कि उसे चलाने के लिए प्रशिक्षित लोग नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे और आरोप लगाया था कि मशीन के साथ छेड़छाड़ की गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!