‘विदेश जाने के मोह में’ लुट रहे युवा और उनके परिवार!

Edited By Updated: 09 Jan, 2026 03:56 AM

young people their families are being cheated due to their desire to go abroad

हर  कोई चाहता है कि वह अच्छे पैसे कमाए और बेहतर जीवन जीए। इसी आशा में अपने सुखद भविष्य के सपने संजोकर अनेक युवा किसी भी तरीके से विदेश पहुंचने की कोशिश करते रहते हैं परंतु उनमें से अनेक युवक जालसाज ट्रैवल एजैंटों के हाथों ठगी का शिकार हो रहे हैं...

हर कोई चाहता है कि वह अच्छे पैसे कमाए और बेहतर जीवन जीए। इसी आशा में अपने सुखद भविष्य के सपने संजोकर अनेक युवा किसी भी तरीके से विदेश पहुंचने की कोशिश करते रहते हैं परंतु उनमें से अनेक युवक जालसाज ट्रैवल एजैंटों के हाथों ठगी का शिकार हो रहे हैं जिनकी मात्र इसी महीने के 4 दिनों में सामने आई घटनाएं निम्न में दर्ज हैं :

* 4 जनवरी, 2026 को ‘सहारनपुर’ (उत्तर प्रदेश) में एक एजैंट द्वारा विदेश जाने के इच्छुक युवक को अमरीका पहुंचाने का वायदा करके  उससे 60 लाख रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया। शिकायतकत्र्ता के अनुसार पहले उसे दुबई ले जाया गया और वहां से अजरबैजान भेज दिया। 
* 6 जनवरी को ‘जम्मू’ में ‘अनिल किशोर’ नामक एक पीड़ित ने एक ट्रैवल एजैंट मां-बेटे के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपियों ने उसे ‘कम्बोडिया’ का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर उससे 1.20 लाख रुपए लिए थे परंतु न तो वीजा दिलवाया और न ही रकम वापस की गई। 
* 6 जनवरी को ही ‘नवादा’ (बिहार) में ‘एजाजुल हसन’ नामक युवक ने विदेश भेजने का झांसा देकर उससे 1 लाख 30 हजार रुपए ठगने के आरोप में ठग ट्रैवल एजैंट के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। 
* 6 जनवरी को ही ‘फतेहपुर’ (उत्तर प्रदेश) में एक युवक को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 1.40 लाख रुपए ठग लेने के आरोप में एक ठग ट्रैवल एजैंट को गिरफ्तार किया गया। 
* 7 जनवरी को ‘हमीरपुर’ (हिमाचल प्रदेश) के भोरंज में विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया। आरोप है कि बोगस ठग ट्रैवल एजैंट ने उक्त युवक को ‘थाईलैंड’ में अच्छी नौकरी दिलवाने का लालच देकर वहां भेजने की बजाय ‘म्यांमार’ भेज दिया। 

* 7 जनवरी को ही एक व्यक्ति ने ‘चंडीगढ़’ के सैक्टर 17 थाने में ‘कनाडा’ का वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर उससे 18 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में एक ट्रैवल एजैंट के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। 
* 7 जनवरी को ही ‘पंचकूला’ (हरियाणा) में ‘एंटी इमीग्रेशन फ्राड यूनिट’ ने शिकायतकत्र्ता को स्टडी वीजा दिलाने का झांसा देकर उससे 13 लाख रुपए ठग लेने के आरोप में एक बोगस ट्रैवल एजैंट को गिरफ्तार किया। 
* 7 जनवरी को ही ‘कौशाम्बी’ (उत्तर प्रदेश) में एक व्यक्ति को विदेश भेजने के बहाने उससे  60,000 रुपए ठग लेने के आरोप में पुलिस ने एक ठग ट्रैवल एजैंट के विरुद्ध केस दर्ज किया। शिकायतकत्र्ता के अनुसार आरोपी ने उसे विदेश नहीं भेजा और अपने पैसे वापस मांगने पर गंभीर परिणामों की धमकियां देनी शुरू कर दीं। 

* 7 जनवरी को ही ‘प्रयागराज’ (उत्तर प्रदेश) में एक युवक को ‘सऊदी अरब’ में नौकरी दिलवाने के बहाने एक ट्रैवल एजैंट द्वारा उससे 1.25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया। आरोपी ने न तो उसे वीजा दिलवाया और न ही नौकरी दिलवाई तथा बाद में उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया।

* 7 जनवरी को ही ‘गोपालगंज’ (बिहार) में पुलिस और सुरक्षा एजैंसियों ने छापेमारी करके विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक फर्जी ट्रैवल एजैंट ‘मृत्युंजय सिंह’ को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 349 भारतीय पासपोर्ट बरामद किए। 
ऐसी घटनाओं के दृष्टिïगत जरूरी है कि विदेश जाने के इच्छुक लोग पहले संबंधित कम्पनी, एजैंट और दस्तावेजों की पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें और केवल अधिकृत एवं पंजीकृत एजैंटों के माध्यमों से ही विदेश जाएं। 
इमीग्रेशन नियमों में हो रही सख्ती और बिगड़ रही अर्थव्यवस्था के कारण वैसे भी विदेश में बसना मुश्किल हो गया है। कनाडा और अमरीका के अलावा यूरोप में भी इमीग्रेशन कानून सख्त हो रहे हैं।
अत: जितनी रकम माता-पिता अपने बच्चों को विदेश भेजने पर खर्च करते हैं, उतनी ही रकम भारत में खर्च करके वे अपने बच्चों को अच्छा कारोबार शुरू करवा दें ताकि वे अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी रोजगार व आय के साधन पैदा करके देश में बेरोजगारी दूर कर सकें।    —विजय कुमार 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!