Edited By Radhika,Updated: 17 Mar, 2023 11:03 AM

Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 में 5-डोर जिम्नी को अनवील किया था। जल्द ही इसे इंडियन मार्केट लॉन्च भी कर दिया जाएगा। बता दें कि लॉन्च से पहले जिम्नी के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार यह 5-डोर नेक्सा डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू...
ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 में 5-डोर जिम्नी को अनवील किया था। जल्द ही इसे इंडियन मार्केट लॉन्च भी कर दिया जाएगा। बता दें कि लॉन्च से पहले जिम्नी के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार यह 5-डोर नेक्सा डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। इसकी जानकारी एक यू-टयूब चैनल द्वारा सामने आई है। यूट्यूब चैनल 'ओए अर्जुन' के एक वीडियो में, गुरुग्राम में एक नेक्सा शोरूम में एक मारुति सुजुकी जिम्नी को उतारते हुए देखा गया है।
जिम्नी में 1.5 लीटर के सीरीज़ नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 103 बीएचपी की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ा जाएगा। यह 2 वेरिएंट्स- अल्फा और ज़ीटा में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 10 लाख रुपए के आस-पास की होगी और इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा।