Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Sep, 2023 04:43 PM

Aprilia कंपनी भारतीय बाजार में एक स्पोर्ट्स बाइक लाने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Aprilia RS 457 है। इस बाइक को कंपनी 20 सितंबर 2023 को भारत में पेश करेगी। कुछ दिनों पहले इसे ग्लोबली अनवील किया गया है। कंपनी दावा कर रही है कि युवाओं को यह बाइक...
ऑटो डेस्क. Aprilia कंपनी भारतीय बाजार में एक स्पोर्ट्स बाइक लाने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Aprilia RS 457 है। इस बाइक को कंपनी 20 सितंबर 2023 को भारत में पेश करेगी। कुछ दिनों पहले इसे ग्लोबली अनवील किया गया है। कंपनी दावा कर रही है कि युवाओं को यह बाइक बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।
पावरट्रेन

जानकारी के अनुसार, Aprilia RS 457 में 457cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो 47bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं इस स्पोर्ट बाइक में एबीएस, स्विचेबल थ्री-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर और तीन राइड मोड देखने को मिल सकते हैं।
कीमत और मुकाबला

Aprilia RS 457 की कीमत 4 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह बाइक भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 300, निंजा 400 और KTM RC 390 को टक्कर देगी।