Edited By Radhika,Updated: 31 Mar, 2023 02:39 PM

Citroen ने 2022 में भारत में सी3 को लॉन्च किया था। यह 2 वेरिएंट- लाइव और फील में उपलब्ध करवाई गई है। कंपनी ने इस क्रॉसओवर को अफ्रीका और ASEAN क्षेत्र के देशों में निर्यात करना शुरू कर दिया है।
ऑटो डेस्क: Citroen ने 2022 में भारत में सी3 को लॉन्च किया था। यह 2 वेरिएंट- लाइव और फील में उपलब्ध करवाई गई है। कंपनी ने इस क्रॉसओवर को अफ्रीका और ASEAN क्षेत्र के देशों में निर्यात करना शुरू कर दिया है।
C3 CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसके अलावा यह 2 इंजन ऑप्शन-1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल दिया गया है। पहला इंजन 81 बीएचपी @ 5,750 आरपीएम और 115 एनएम @ 3,750 आरपीएम बनाता है, वही दूसरा इंजन 108 बीएचपी @ 5,500 आरपीएम और 190 एनएम जेनरेट करता है।
बात फीचर्स की करें तो इसका केबिन एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और डिजिटल उपकरण क्लस्टर के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड से लैस है।
<>