Edited By Sahil Kumar,Updated: 12 Jan, 2026 06:28 PM

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सुरक्षित निवेश की तलाश में आम निवेशक पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) योजना की ओर बढ़ रहे हैं। सिर्फ 1,000 रुपये से निवेश शुरू की जा सकने वाली इस योजना पर 7.5% वार्षिक ब्याज मिलता है। 115 महीने में राशि दोगुनी...
नेशनल डेस्कः शेयर बाजार में अनिश्चितता और निवेश के जोखिम बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में आम नागरिक अपने पैसे को सुरक्षित जगह पर लगाने के तरीके खोज रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) योजना निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभरी है। केवल 1,000 रुपये से शुरुआत करने वाली इस योजना में 7.5% वार्षिक ब्याज के साथ निवेशकों को सुनिश्चित रिटर्न और आवश्यकता पड़ने पर समय से पहले पैसे निकालने की सुविधा भी मिलती है। मौजूदा 7.5% ब्याज दर के हिसाब से, KVP योजना में निवेश की गई राशि 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दोगुनी हो जाती है।
सिर्फ 1,000 रुपये से निवेश
पोस्ट ऑफिस की KVP योजना में देश का कोई भी नागरिक केवल 1,000 रुपये की छोटी रकम से निवेश शुरू कर सकता है। योजना में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक अपने नजदीकी डाकघर में आसानी से खाता खुलवा सकता है।
पैसे निकालने की सुविधा
निवेश करते समय सबसे बड़ी चिंता अक्सर यह होती है कि पैसा लंबे समय तक फंस न जाए। इस मामले में किसान विकास पत्र निवेशकों को राहत देता है। वर्तमान में इस योजना पर सरकार 7.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज प्रदान कर रही है, जो कई बैंक की एफडी से बेहतर है।
हालांकि यह योजना लंबी अवधि की है, लेकिन तरलता (Liquidity) का भी पूरा ध्यान रखा गया है। निवेश की तारीख से 30 महीने (ढाई साल) के बाद निवेशक समय से पहले भी अपनी राशि निकाल सकते हैं।
115 महीने में दोगुनी
मौजूदा 7.5% ब्याज दर के हिसाब से, KVP योजना में निवेश की गई राशि 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दोगुनी हो जाती है। उदाहरण के लिए, यदि कोई निवेशक आज 5 लाख रुपये निवेश करता है, तो 115 महीने बाद उसे बिना किसी जोखिम के 10 लाख रुपये मिल जाएंगे।