दिवाली पर वाहन प्रेमियों के लिए खुशखबरी: जानिए GST दर में कटौती के बाद क्या होगी Maruti S-Presso की कीमत?

Edited By Updated: 01 Sep, 2025 08:44 PM

diwali good news for car lovers gst rate cut maruti s presso price

मोदी सरकार दिवाली से पहले छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर GST दर घटाकर 18% करने की योजना बना रही है, जो वर्तमान में 28% है। इससे मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कारें जैसे Maruti S-Presso, Alto K10, WagonR समेत अन्य ब्रांडों की कीमतों में लगभग 10% तक कमी...

नेशनल डेस्कः मोदी सरकार इस दिवाली पर आम जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार, छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर लगने वाले GST को वर्तमान 28% से घटाकर 18% करने पर विचार किया जा रहा है। यदि यह फैसला लागू होता है तो मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों की गाड़ियां काफी सस्ती हो जाएंगी। खासकर मारुति एस-प्रेसो जैसी एंट्री-लेवल कार पर ग्राहकों को अच्छी बचत का मौका मिलेगा। इस कदम से न केवल ग्राहकों की जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि ऑटोमोबाइल बाजार में भी नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।

लगभग 10% की बचत होगी
वर्तमान में छोटी कारों पर 28% GST और 1% सेस, यानी कुल 29% टैक्स लगता है। इसी वजह से कई कारों की कीमतें अधिक हो जाती हैं। उदाहरण के लिए, यदि किसी कार की बेस कीमत 5 लाख रुपये है, तो टैक्स जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग 6.45 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। लेकिन अगर सरकार GST को घटाकर 18% करती है, तो सेस सहित कुल टैक्स 19% होगा। इस स्थिति में वही कार लगभग 5.90 लाख रुपये में उपलब्ध हो सकती है, जिससे ग्राहकों को लगभग 10% की बचत होगी।

Maruti S-Presso की नई संभावित कीमत
GST कटौती लागू होने पर Maruti S-Presso पर लगभग 42,000 से 43,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। फिलहाल इस कार का बेस वेरिएंट करीब 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। GST कम होने के बाद इसकी कीमत लगभग 4.27 लाख रुपये के आसपास आ सकती है। यह पहली बार कार खरीदने वालों और बजट सेगमेंट में कार ढूंढ़ रहे ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा साबित होगा।

अन्य कारों पर भी पड़ेगा असर
यह राहत केवल Maruti S-Presso तक सीमित नहीं रहेगी। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की अन्य छोटी कारें जैसे Alto K10, WagonR और Celerio पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही टाटा, हुंडई और रेनॉल्ट जैसी कंपनियों की छोटी कारें भी लगभग 40,000 से 1 लाख रुपये तक सस्ती हो सकती हैं।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!