ग्लोबल डेब्यू से पहले टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई होंडा एलिवेट

Edited By Updated: 01 Jun, 2023 03:52 PM

honda elevate spotted testing ahead of global debut

होंडा की बहुप्रतीक्षित एलिवेट एसयूवी को ग्लोबल डेब्यू से पहले टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस दौरान कुछ स्पाई शॉट्स सामने आए हैं। जहां इसकी कुछ विशेषताओं की झलक दिखाई दे रही है।

ऑटो डेस्क: होंडा की बहुप्रतीक्षित एलिवेट एसयूवी को ग्लोबल डेब्यू से पहले टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस दौरान कुछ स्पाई शॉट्स सामने आए हैं। जहां इसकी कुछ विशेषताओं की झलक दिखाई दे रही है। Honda Elevate SUV को भारत में 6 जून को लॉन्च किया जाना है, जहाँ इसका मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, और Kia Seltos सहित अन्य कॉम्पैक्ट SUVs से होगा।

PunjabKesari

एसयूवी में रैपराउंड एलईडी हेडलाइट्स और थोड़ा सपाट बोनट दिखाई देता है। इसके अलावा स्लीक ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स और रियर रिफ्लेक्टर दिए जा सकता है। अन्य विशेषताओं में रूफ रेल्स, एक शार्क-फिन एंटीना और बॉडी-कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVMs) शामिल हैं। रियर में LED स्ट्रिप से जुड़ा टेललाइट सेटअप होगा, जिसके साथ प्रमुख "एलीवेट" बैजिंग मिलेगी।

उम्मीद की जा रही है कि होंडा एलिवेट एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, रिपोर्ट्स बताती हैं कि SUV में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) फीचर्स शामिल हो सकते हैं, जिन्हें Honda Sensing के नाम से जाना जाता है।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!