Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Dec, 2022 10:55 AM

जीप ने अमेरिका में रैंगलर एसयूवी की 63 हजार यूनिट्स को वापस बुलाया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अमेरिका में पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स को रिकॉल किया है। इन एसयूवी में इंजन अचानक बंद होने की परेशानी सामने आ रही है।अगर कोई कार चलाते समय कम पावर...
ऑटो डेस्क. जीप ने अमेरिका में रैंगलर एसयूवी की 63 हजार यूनिट्स को वापस बुलाया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अमेरिका में पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स को रिकॉल किया है। इन एसयूवी में इंजन अचानक बंद होने की परेशानी सामने आ रही है।अगर कोई कार चलाते समय कम पावर जेनरेट करती है तो इससे सुरक्षा में समस्या आ सकती है। रैंगलर के 4xe मॉडल्स को वापस बुलाया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन गाड़ियों में समस्या आ रही है। उन्हें 12 जनवरी 2023 के बाद रिकॉल के लिए जानकारी दी जाएगी। कंपनी ग्राहकों को को ई-मेल करेगी। ग्राहक अपनी गाड़ी को नजदीकी सर्विस सेंटर पर लेकर जाएंगे और परेशानी की जांच की जाएगी। जांच के दौरान अगर समस्या पाई जाती है तो उसे ठीक किया जाएगा। कुछ गाड़ियों में पहले से यह परेशानी सामने आ रही थी। जिसके बाद ग्राहकों ने सर्विस सेंटर पर पैसे देने के बाद परेशानी को ठीक करवाया। ऐसे ग्राहक कंपनी से रिफंड ले सकते हैं।

कंपनी ने बिक्री पर लगाई रोक
जीप कंपनी ने रैंगलर के 4xe मॉडल्स की बिक्री भी रोक दी है। कंपनी ने ये रोक अस्थाई तौर पर लगाई गई है, जिससे ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के गाड़ी मिल सके।