US में लॉन्च होगी Made in India KTM 250 Duke और 390 Duke

Edited By Radhika,Updated: 20 Nov, 2023 06:00 PM

made in india ktm 250 duke and 390 duke to be launched in us

केटीएम अब यूएस में अपने मॉडल पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी का प्लान संयुक्त राज्य अमेरिका में 250 ड्यूक और 390 ड्यूक लॉन्च करने का है। इन दोनों मॉडल्स का प्रोडक्शन बजाज ऑटो के चाकन प्लांट में ही किया जाएगा।

ऑटो डेस्क: केटीएम अब यूएस में अपने मॉडल पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी का प्लान संयुक्त राज्य अमेरिका में 250 ड्यूक और 390 ड्यूक लॉन्च करने का है। इन दोनों मॉडल्स का प्रोडक्शन बजाज ऑटो के चाकन प्लांट में ही किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इन दोनों अपडेटेड मॉडल्स को सितंबर में भारत में लॉन्च किया था।

PunjabKesari

250 Duke में 249cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 31 BHP और 25 Nm जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं 390 ड्यूक में नया 399cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 45.37 बीएचपी जेनरेट करने में सक्षम है। इसे स्लिपर क्लच और क्विक-शिफ्टर के माध्यम से 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!