Mahindra ने अप्रैल में हासिल की 57% की ग्रोथ, सेल कर डाले इतने यूनिट्स

Edited By Radhika,Updated: 03 May, 2023 03:40 PM

mahindra achieved 57 growth in april sold so many units

Mahindra भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक है। कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में काफी फेमस हैं। अन्य कंपनियों की तरह महिंद्रा ने भी अप्रैल 2023 की सेल रिर्पोट जारी कर दी है। उन्होंने ने कुल 62,294 इकाइयों की बिक्री की है।

ऑटो डेस्क: Mahindra भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक है। कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में काफी फेमस हैं। अन्य कंपनियों की तरह महिंद्रा ने भी अप्रैल 2023 की सेल रिर्पोट जारी कर दी है। उन्होंने ने कुल 62,294 इकाइयों की बिक्री की है। हालांकि निर्माता द्वारा सेमीकंडक्टर की कमीं, एयरबैग ECUs की सप्लाई चेन में दिक्कत के बावजूद महिंद्रा ने अप्रैल 2023 में पेसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 34,694 वाहन बेचे।

PunjabKesari

एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा, “वित्त वर्ष 23 में एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग वर्ष के बाद, हमने अप्रैल में 57% की वृद्धि दर्ज करते हुए, 34,694 यूनिट्स की बिक्री करके एसयूवी में अपनी वृद्धि की प्रवृत्ति को जारी रखा। इस महीने के दौरान हमारे वाणिज्यिक वाहनों ने 16% की वृद्धि दर्ज की है और हम हाल ही में लॉन्च की गई बोलेरो मैक्स पिक-अप की नई रेंज के साथ 3.5-टन एलसीवी सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए आशान्वित हैं, जो गेम चेंजर बनने का वादा करती है। हम गतिशील आपूर्ति श्रृंखला की स्थिति पर कड़ी नजर रखना जारी रखते हैं, जो एक उद्योग घटना है।”

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!