टाटा पंच और हुंडई क्रेटा को पछाड़ Maruti Suzuki Brezza बनी नंबर 1 एसयूवी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Sep, 2023 02:05 PM

maruti suzuki brezza becomes number 1 suv beating tata punch and hyundai creta

देश में SUV कारों का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है, जिससे इन कारों की अच्छी बिक्री हो रही है। बीते महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी।

ऑटो डेस्क. देश में SUV कारों का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है, जिससे इन कारों की अच्छी बिक्री हो रही है। बीते महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी। चलिए जानते हैं अगस्त में बिकी टॉप 5 एसयूवी कारों के बारे में...

 

Maruti Suzuki Brezza

PunjabKesari
मारुति सुजुकी ब्रेजा इस समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। इसने टाटा पंच और हुंडई क्रेटा एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है। अगस्त में 14,572 लोगों ने इस गाड़ी को खरीदा, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इसकी सेल में 4% की गिरावट देखने को मिली है।

Tata Punch

PunjabKesari
पिछले महीने टाटा पंच की 14,523 यूनिट्स की बिक्री हुई और ट़ॉप 5 की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। पिछले साल के मुकाबले इसकी सेल में करीब 21% कि बढ़त देखने को मिली है। फिलहाल टाटा पंच का मुकाबला Hyundai Exter SUV से है।

Hyundai Creta

PunjabKesari
पिछले कुछ महीनों तक भारत की नंबर 1 SUV का तमगा हुंडई क्रेटा के पास रहा। अगस्त में 13,832 यूनिट की बिक्री के साथ ये तीसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही। बीते साल अगस्त के मुकाबले इस बार लगभग 10% ज्यादा बिक्री हुई। 

Maruti Suzuki Fronx

PunjabKesari
इसी साल लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। ये मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो का क्रॉसओवर वर्जन है। इसलिए इस एसयूवी में मारुति बलेनो जैसे फीचर्स और खूबियां मिलती हैं। अगस्त 2023 में मारुति ने Fronx की 12,164 यूनिट बेची हैं।

Maruti Suzuki Grand Vitara


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV में शामिल है। टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में बनी ग्रैंड विटारा की अगस्त में 11,818 यूनिट बिकी। हुंडई क्रेटा से टक्कर लेने वाली इस एसयूवी में हाइब्रिड इंजन मिलता है।

PunjabKesari<

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!