Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 Sep, 2023 05:13 PM

Nissan ने इलेक्ट्रिक हैचबैक कॉन्सेप्ट को पेश किया है। यह फैसला कंपनी ने Nissan Design Europe की 20वीं वर्षगांठ पर लिया। कंपनी का कहना है कि Nissan Concept 20-23 को एनडीई के कुछ युवा सदस्यों सहित एक टीम द्वारा डिजाइन किया गया है। इस छोटी सी कार को...
ऑटो डेस्क. Nissan ने इलेक्ट्रिक हैचबैक कॉन्सेप्ट को पेश किया है। यह फैसला कंपनी ने Nissan Design Europe की 20वीं वर्षगांठ पर लिया। कंपनी का कहना है कि Nissan Concept 20-23 को एनडीई के कुछ युवा सदस्यों सहित एक टीम द्वारा डिजाइन किया गया है। इस छोटी सी कार को सिटी ड्राइविंग के उद्देश्य से बनाया गया है। हालांकि निसान ने कॉन्सेप्ट कार के डायमेंशन को जारी नहीं किया है। ये 1990 के दशक की शुरुआत से निसान के छोटे पाइक वाहनों से प्रेरित है।

इस कॉन्सेप्ट में मस्कुलर बंपर,बड़े फ्लेयर्ड व्हील आर्च, एक जटिल रियर डिफ्यूजर और छत पर लगे रियर विंग्स शामिल हैं। इसमें दी गई सर्कुलर सिग्नेचर लाइटिंग ऑल न्यू निसान जेड से प्रेरित है।