Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Jun, 2023 02:01 PM

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कार गैराज में फेरारी, पोर्शे और बीएमडब्ल्यू सहित कई गाड़ियां हैं। अब सचिन ने अपने कार क्लेकशन में नई Lamborghini Urus S को शामिल किया है। इस कार की कीमत 4.18 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है। इस लग्जरी कार को हाल ही में...
ऑटो डेस्क. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कार गैराज में फेरारी, पोर्शे और बीएमडब्ल्यू सहित कई गाड़ियां हैं। अब सचिन ने अपने कार क्लेकशन में नई Lamborghini Urus S को शामिल किया है। इस कार की कीमत 4.18 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है। इस लग्जरी कार को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।
पावरट्रेन

Lamborghini Urus S में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है, जो 666 पीएस की पावर और 850 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। ये कार सिर्फ 3.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 305kmph की है।
फीचर्स

Lamborghini Urus S में डुअल स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन से लैस पावर्ड फ्रंट सीट्स, 8 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।