साउथ एक्ट्रेस नयनतारा को गिफ्ट में मिली ये लग्ज़री कार, 3 करोड़ रुपए है इसकी कीमत

Edited By Updated: 08 Dec, 2023 11:39 AM

south actress nayanthara got this luxury car as a gift its price is rs 3 crores

साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस नयनतारा को बीते दिनों नई मेबैक लग्ज़री कार गिफ्ट में मिली है। यह तमिल फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, उनके पति विग्नेश की ओर से जन्मदिन का उपहार था।

ऑटो डेस्क: साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस नयनतारा को बीते दिनों नई मेबैक लग्ज़री कार गिफ्ट में मिली है। यह तमिल फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, उनके पति विग्नेश की ओर से जन्मदिन का उपहार था। कार की डिलीवरी का वीडियो मर्सिडीज-बेंज टाइटेनियम मोटर्स डीलरशिप द्वारा साझा किया गया था।

<

>

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में शानदार रूबेलाइट रेड शेड खरीदी है। यह मर्सिडीज-मेबैक GLS600 सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे सीबीयू के ज़रिए आयात किया जाता है। कंपनी फिलहाल उन इकाइयों की डिलीवरी ही कर रही है, जिनकी पहले बुकिंग करवाई जा चुकी है।

PunjabKesari

मेबैक GLS600 में 4.0-लीटर V8 इंजन और 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया है। यह इंजन 557 PS की पावर और 730 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जरूरत पड़ने पर हाइब्रिड सिस्टम 22 पीएस और 250 एनएम का अतिरिक्त बूस्ट प्रदान करता है।  

फीचर्स की बात करें तो  GLS600 एक्टिव डिस्टेंस असिस्ट डिस्ट्रोनिक, एक्टिव लेन कीपिंग असिस्ट, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट जैसा सुविधाओ से लैस है। इसमें एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट, एडेप्टिव एलईडी टेल लैंप, 8 एयरबैग, टीपीएमएस, 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्किंग पैकेज, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, डाउनहिल स्पीड रेगुलेशन, ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड, प्री-सेफ सिस्टम, कारवॉश मोड भी शामिल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर और यात्री के लिए अटेंशन असिस्ट, एबीएस, ईबीडी और सुरक्षा जैकेट भी मिलती है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!