Edited By Radhika,Updated: 30 Sep, 2023 12:05 PM

अक्टूबर में हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर खरीदना महंगा होने वाला है। कंपनी 3 अक्टूबर से अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में इज़ाफा करने वाली है।
ऑटो डेस्क: अक्टूबर में हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर खरीदना महंगा होने वाला है। कंपनी 3 अक्टूबर से अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में इज़ाफा करने वाली है। निर्माता ने बीते दिन एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इसकी कीमतों में 1% की बढ़ोतरी की जाएगी।
बीते तीन महीनों में यह दूसरी बार कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया गया है। निर्माता ने बढ़ी हुई कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है। कंपनी के लाइनअप में वर्तमान में 100 सीसी और 200 सीसी सेगमेंट में कम्यूटर और परफॉर्मेंस बाइक्स अवेलेबल हैं।