Edited By Radhika,Updated: 22 Mar, 2023 03:38 PM

Volkswagen ने टाइगन एसयूवी और वर्टस सेडान के लोअर वेरिएंट में कुछ नए फीचर पेश किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) मानदंडों को पूरा करने के लिए दोनों मॉडल्स के पावरट्रेन को भी अपडेट किया है। जानते हैं कि क्या-क्या अपडेट्स...
ऑटो डेस्क: Volkswagen ने टाइगन एसयूवी और वर्टस सेडान के लोअर वेरिएंट में कुछ नए फीचर पेश किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) मानदंडों को पूरा करने के लिए दोनों मॉडल्स के पावरट्रेन को भी अपडेट किया है। जानते हैं कि क्या-क्या अपडेट्स किए गए हैं और इनकी कीमतों में भी क्या बदलाव आए हैं-
फीचर अपडेट-
वोक्सवैगन टाइगन के 1.0 टीएसआई हाईलाइन और 1.5 टीएसआई जीटी वेरिएंट में फॉलो मी होम फीचर के साथ ऑटो हेडलाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा इनके टॉप वेरिएंट्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

बीएस 6 फेज II अपडेट-
फीचर अपडेट के अलावा 1 अप्रैल से लागू होने वाले RDE नामर्स को पूरा करने करने के लिए दो मॉडलल्स के पावरट्रेन को अपडेट किया है।
कीमत बढ़ोतरी-
फीचर्स और पावरट्रेन अपडेट के साथ, वोक्सवैगन ने अपने मॉडल रेंज में 2% की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिसमें टिगुआन प्रीमियम एसयूवी भी शामिल है, जिसकी कीमत वर्तमान में 33.5 लाख रुपये है। यह बढ़ी हुई कीमत एक अप्रैल से लागू होंगी।