कोरोना काल में बढ़ा डिजिटल लेन-देन, मार्च में भीम UPI से हुए 273 करोड़ ट्रांजेक्शन

Edited By Updated: 02 Apr, 2021 04:28 PM

273 crore transactions from bhim upi in march transactions worth

कोरोना काल में डिजिटल ट्रांजेक्शन को खूब बढ़ावा मिला है। इसी का नतीजा है कि पिछले महीने देश में भीम UPI ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड बना है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के ताजा डाटा के मुताबिक मार्च 2021 में देश में 273 करोड़ भीम UPI...

बिजनेस डेस्कः कोरोना काल में डिजिटल ट्रांजेक्शन को खूब बढ़ावा मिला है। इसी का नतीजा है कि पिछले महीने देश में भीम UPI ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड बना है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के ताजा डाटा के मुताबिक मार्च 2021 में देश में 273 करोड़ भीम UPI ट्रांजेक्शन हुए हैं। मार्च 2020 के 125 करोड़ ट्रांजेक्शन के मुकाबले इस साल दोगुने से ज्यादा ट्रांजेक्शन रहे हैं।

यह भी पढ़ें- HDFC ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, देखें अब कितना होगा फायदा 

NPCI के डाटा के मुताबिक, मार्च 2021 में भीम UPI के जरिए 5,04,886 करोड़ रुपए के लेन-देन हुए हैं। मार्च 2020 में 2,06,462 करोड़ रुपए के लेन-देन हुए थे। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले के इस साल भीम UPI के जरिए दोगुना से ज्यादा राशि का लेन-देन हुआ है। फरवरी 2021 में भीम UPI के जरिए 229 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे, जिनमें 4,25,062 करोड़ रुपए की राशि का लेन-देन हुआ था।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ सकती है कमी, तेल निर्यातक देशों ने लिया ये बड़ा फैसला

फास्टैग के जरिए 19.32 करोड़ ट्रांजेक्शन
डाटा के मुताबिक, मार्च 2021 में IMPS के साथ रियल टाइम सेटलमेंट के जरिए 36.31 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए। इसमें 3,27,234.43 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। भारत बिलपे के जरिए 3.52 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए जिनमें 5,195.76 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। वहीं, फास्टैग के जरिए 19.32 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए जिनमें 3,086.32 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ।

यह भी पढ़ें- MobiKwik के डेटा लीक पर RBI सख्त, जांच के दिए आदेश 

NUE के लिए पांच कंसोर्टियम ने किया आवेदन
NPCI जैसी न्यू अम्ब्रैला एंटिटी (NUE) की स्थापना के लिए पांच कंसोर्टियम ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास आवेदन किया है। यह सभी कंसोर्टियम NPCI जैसे पेमेंट सिस्टम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे। अभी इस सेगमेंट में NPCI की एकाधिकार है। लेकिन प्राइवेट कंपनियों के आने से NPCI का एकाधिकार खत्म होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 थी। मौजूदा समय में रुपे, UPI, नेशनल ऑटोमेटिड क्लीयरिंग हाउस समेत सभी प्रकार की रिटेल पेमेंट सेवाओं के लिए NPCI अम्ब्रैला एंटिटी के तौर पर काम करती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!