Aadhaar Card New Rules: आधार कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव, जानें क्या होंगे नए नियम?

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 11:39 AM

aadhaar card new rules 1st nov  major changes in aadhaar card rules

1 नवंबर 2025 से आधार कार्ड से जुड़े कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब आधार से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने के लिए आपको नामांकन केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यानी आप घर बैठे ऑनलाइन अपने...

बिजनेस डेस्कः 1 नवंबर 2025 से आधार कार्ड से जुड़े कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब आधार से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने के लिए आपको नामांकन केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यानी आप घर बैठे ऑनलाइन अपने नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी बदल सकेंगे।

घर बैठे अपडेट की सुविधा

UIDAI ने आधार कार्ड को और आसान व सुरक्षित बनाने के लिए यह नई सुविधा शुरू की है। अब आधार धारक अपनी जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे और जो भी जानकारी दी जाएगी, वह सरकारी दस्तावेज़ों (जैसे पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) से अपने आप वेरिफाई हो जाएगी। इससे प्रक्रिया तेज़, पारदर्शी और सुरक्षित बनेगी।

अपडेट के लिए नई फीस

  • नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलने की फीस — ₹75
  • फिंगरप्रिंट, आई-स्कैन या फोटो अपडेट — ₹125
  • बच्चों (5–7 साल व 15–17 साल) के लिए बायोमेट्रिक अपडेट — मुफ्त
  • ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट — 14 जून 2026 तक मुफ्त
  • केंद्र पर डॉक्यूमेंट अपडेट — ₹75
  • आधार प्रिंट निकलवाने की फीस — ₹40
  • घर पर नामांकन सेवा — पहले व्यक्ति के लिए ₹700, उसी पते पर प्रत्येक अतिरिक्त व्यक्ति के लिए ₹350

31 दिसंबर 2025 तक जरूरी है आधार–पैन लिंकिंग

UIDAI के नए नियमों के तहत अब आधार को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य हो गया है। अगर आपने 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा। नए पैन आवेदकों के लिए भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी रहेगा।

आसान होगा KYC प्रोसेस

बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए KYC प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। अब आप आधार OTP, वीडियो KYC या आमने-सामने सत्यापन के माध्यम से KYC पूरा कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और तेज़ होगी।

क्या है फायदा?

अब आपको अपडेट के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं
घर बैठे मिनटों में जानकारी बदल सकेंगे
आधार और पैन लिंक न होने पर टैक्स या बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकता है

UIDAI ने कहा है कि ये बदलाव लोगों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं। इसलिए आधार धारकों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते पैन लिंकिंग और ऑनलाइन अपडेट प्रक्रिया पूरी करें। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!