संकट में Air India! टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से मांगी 10,000 करोड़ रुपए की मदद

Edited By Updated: 31 Oct, 2025 11:07 AM

air india in trouble help of rs 10 000 crore sought from tata sons and singapor

एयर इंडिया ने अपने संचालन और सेवाओं को मजबूत करने के लिए टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से करीब 10,000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मांगी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन इस रकम का इस्तेमाल अपने सिस्टम अपग्रेड, इंजीनियरिंग और मेंटनेंस...

बिजनेस डेस्कः एयर इंडिया ने अपने संचालन और सेवाओं को मजबूत करने के लिए टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से करीब 10,000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मांगी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन इस रकम का इस्तेमाल अपने सिस्टम अपग्रेड, इंजीनियरिंग और मेंटनेंस टीम को सशक्त करने में करेगी।

फिलहाल टाटा समूह के पास एयर इंडिया में 74.9% हिस्सेदारी है, जबकि सिंगापुर एयरलाइंस के पास 25.1%। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपने परिचालन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए यह पूंजी जुटाने की योजना बना रही है।

हाल ही में अहमदाबाद विमान हादसे और पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने से एयर इंडिया को लगभग 4,000 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। जून में हुए हादसे में 240 से अधिक लोगों की जान गई थी।

हालांकि, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट में एयर इंडिया की संचालन प्रक्रियाओं में कोई खामी नहीं पाई गई। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने एविएशन इंडिया 2025 समिट में कहा कि कंपनी अपने सुरक्षा मानकों और परिचालन में निरंतर सुधार कर रही है।

एयर इंडिया की ओर से फिलहाल इस वित्तीय सहायता पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!