देसी निवेशकों ने किया कमाल, 2025 में किया रिकॉर्ड इंवेस्ट, 2007 के बाद सबसे बड़ा निवेश

Edited By Updated: 15 Oct, 2025 04:28 PM

amid foreign selling domestic investors took control market

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय घरेलू निवेशकों ने देश के शेयर बाजार में बेहतरीन भरोसा दिखाया है। कैलेंडर ईयर 2025 में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में रिकॉर्ड 6 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह 2007 में...

बिजनेस डेस्कः वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय घरेलू निवेशकों ने देश के शेयर बाजार में बेहतरीन भरोसा दिखाया है। कैलेंडर ईयर 2025 में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में रिकॉर्ड 6 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह 2007 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की ओर से डेटा एकत्रित करने की शुरुआत के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 में DIIs का कुल निवेश 5.26 लाख करोड़ रुपए था, जबकि 2025 में यह बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। घरेलू निवेशकों ने मुख्य रूप से बैंक, बीमा कंपनियां, म्यूचुअल फंड, घरेलू वित्तीय संस्थान और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) जैसे साधनों में निवेश किया है।

विदेशी निवेशकों ने की भारी बिकवाली

दूसरी ओर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2025 में भारतीय बाजार से जोरदार बिकवाली की है। NSDL के आंकड़ों के अनुसार, इस साल एफआईआई ने करीब 23.3 अरब डॉलर (लगभग 2.03 लाख करोड़ रुपए) की निकासी की। हालांकि, कुछ विदेशी निवेशकों ने भरोसा दिखाते हुए करीब 49,590 करोड़ रुपए का निवेश भी किया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका की नीतियों का असर भी इस रुझान पर पड़ा है। अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा रखा है और H-1B वीजा फीस में बढ़ोतरी की है। इसके चलते कई विदेशी निवेशकों ने भारत से निवेश घटाकर अमेरिका, चीन, जर्मनी और ब्राजील जैसे बाजारों की ओर रुख किया है। वहीं, जापान, भारत और दक्षिण कोरिया से पूंजी की निकासी हुई है।

आगे का रुख

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में भी भारतीय घरेलू निवेशक शेयर बाजार पर भरोसा बनाए रखेंगे, क्योंकि SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में लगातार निवेश बढ़ रहा है। इससे बाजार को स्थिरता और मजबूती मिल रही है। हालांकि, यदि वैश्विक भू-राजनीतिक या आर्थिक संकट गहराता है, तो उसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।

कुल मिलाकर, 2025 भारतीय निवेशकों के आत्मविश्वास और बाजार की मजबूती का साल साबित हुआ है, जिसने विदेशी बिकवाली के बावजूद घरेलू पूंजी प्रवाह को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!