Edited By ,Updated: 20 Apr, 2015 05:31 PM

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने नीयर फील्ड कम्युनिकेशंस (एनएफसी) प्रौद्योगिकी आधारित नई भुगतान सेवा ‘टैप-एन- पे’ शुरू की है।
मुंबई: निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने नीयर फील्ड कम्युनिकेशंस (एनएफसी) प्रौद्योगिकी आधारित नई भुगतान सेवा ‘टैप-एन- पे’ शुरू की है। बैंक ने टेक महिंद्रा के साथ गठजोड़ में यह सेवा शुरू की है।
सेवा का इस्तेमाल व्यापारी अथवा दुकानदार के भुगतान के लिए किया जा सकता है। इसके लिये एनएफसी प्रौद्योगिकी वाला मोबाइल फोन होना चाहिए या फिर व्यापारी काउंटर पर टैग होना चाहिए।
बैंक ने एक बयान में कहा है कि फिलहाल यह सेवा सीमित दायरे के लिए है और इसका इस्तेमाल कार्यालय स्थल पर कैंटीन भुगतान आदि के लिए किया जा सकता है। यह सेवा डेबिड व क्रेडिट कार्ड की तरह सार्वभौमिक नहीं है। इसके लिए व्यापारी अथवा दुकानदार को इस सेवा के लिए पंजीकरण कराना होगा और उसके बाद ग्राहकों का नाम इसके लिये दर्ज करना होगा।
बैंक खाता रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस सेवा का लाभ उठा सकता है। इसके लिए उसे एनएफसी टैग लेना होगा या अपने मोबाइल फोन पर इसे सम्बद्ध करना होगा। इस सेवा ‘टैप-एन-पे’ की शुरूआत टेक महिन्द्रा के साथ मिलकर की गई है।