मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरें 4.25% पर स्थिर रखीं

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jun, 2025 04:38 PM

bank of england holds rates at 4 25 amid middle east uncertainty

बढ़ती महंगाई और मिडिल ईस्ट में जारी भू-राजनीतिक तनाव के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) ने बड़ा फैसला लेते हुए ब्याज दरों को स्थिर रखने का ऐलान किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब इज़राइल-ईरान के बीच टकराव से वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और तेल कीमतों...

लंदन: बढ़ती महंगाई और मिडिल ईस्ट में जारी भू-राजनीतिक तनाव के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) ने बड़ा फैसला लेते हुए ब्याज दरों को स्थिर रखने का ऐलान किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब इज़राइल-ईरान के बीच टकराव से वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और तेल कीमतों में उछाल की आशंका गहराई हुई है।

BoE ने मौद्रिक नीति पर गुरुवार को फैसला लेते हुए प्रमुख ब्याज दरों को 4.25 प्रतिशत पर स्थिर बनाए रखने की घोषणा की है। यह निर्णय व्यापक रूप से अपेक्षित था, क्योंकि हाल ही में आए आंकड़ों से पता चला है कि यूके में महंगाई दर अभी भी केंद्रीय बैंक के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है।

मौद्रिक नीति समिति (MPC) के नौ में से छह सदस्यों ने ब्याज दरों को यथावत बनाए रखने के पक्ष में मतदान किया। इससे पहले मई में BoE ने एक चौथाई प्रतिशत की कटौती की थी, जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीति से उपजे वैश्विक व्यापारिक तनाव के मद्देनजर लिया गया कदम था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!