बैंकों को डिजिटलीकरण में सुधार, दबाव वाली संपत्तियों पर नजर रखने की जरूरत: कराड

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 May, 2023 06:10 PM

banks need to improve digitization keep an eye on stressed assets karad

बैंकों को डिजिटलीकरण पर ध्यान देने और दबाव वाले कर्ज पर नजर रखने की जरूरत है। वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने यहां ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के आंचलिक कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि बैंक को वित्तीय साक्षरता...

नई दिल्लीः बैंकों को डिजिटलीकरण पर ध्यान देने और दबाव वाले कर्ज पर नजर रखने की जरूरत है। वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने यहां ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के आंचलिक कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि बैंक को वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए। 

कराड ने कहा कि बैंकों को गैर-निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) की समय पर पहचान करनी चाहिए और इसके लिए पर्याप्त प्रावधान करना चाहिए, ताकि बैंकिंग प्रणाली स्वस्थ रहे। उन्होंने प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने की जरूरत है, क्योंकि भविष्य इसी का है। इस मौके पर ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक के पॉल थॉमस ने कहा कि बैंक कृषि क्षेत्र पर विशेष जोर दे रहा है। बैंक ने फसल बीमा करने के लिए भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!