Edited By Rohini Oberoi,Updated: 08 Jan, 2026 01:04 PM

अगर आपके पास कोई खाली कमर्शियल बिल्डिंग है या आप अपने पुराने होटल को एक नई पहचान देना चाहते हैं तो ओयो (OYO) के साथ पार्टनरशिप करना एक शानदार विकल्प हो सकता है। आज के समय में अकेले होटल चलाना और ग्राहकों को ढूंढना मुश्किल काम है लेकिन ओयो जैसा बड़ा...
Oyo Business: अगर आपके पास कोई खाली कमर्शियल बिल्डिंग है या आप अपने पुराने होटल को एक नई पहचान देना चाहते हैं तो ओयो (OYO) के साथ पार्टनरशिप करना एक शानदार विकल्प हो सकता है। आज के समय में अकेले होटल चलाना और ग्राहकों को ढूंढना मुश्किल काम है लेकिन ओयो जैसा बड़ा नेटवर्क आपके बिजनेस को 'ऑटो-पायलट' मोड पर डाल सकता है।
ओयो पार्टनर बनने के फायदे
ओयो के साथ जुड़ना केवल एक ब्रांड नाम पाना नहीं है बल्कि यह आपके बिजनेस को प्रोफेशनल बनाने का एक तरीका है। आपको विज्ञापनों पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं। ओयो ऐप और वेबसाइट के जरिए आपकी प्रॉपर्टी करोड़ों ग्राहकों तक पहुंचती है। ओयो का 'डायनामिक प्राइसिंग' सिस्टम मांग के अनुसार कमरों का किराया खुद तय करता है जिससे ज्यादा मुनाफा होता है। बुकिंग से लेकर गेस्ट की सुविधाओं तक ओयो का सिस्टम हर कदम पर सपोर्ट देता है।

पार्टनर बनने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
ओयो के साथ जुड़ना अब पूरी तरह डिजिटल और आसान है:
-
रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले ओयो की ऑफिशियल वेबसाइट (patron.oyorooms.com/in) पर जाएं और ‘JOIN OYO’ पर क्लिक करें। अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
-
स्क्रीनिंग: ओयो की टीम आपसे संपर्क करेगी और आपकी प्रॉपर्टी की लोकेशन और क्षमता की शुरुआती जांच करेगी।
-
साइट विजिट: एक्सपर्ट्स की टीम आपकी प्रॉपर्टी का दौरा कर कमरों की संख्या, सुविधाओं और जरूरी मरम्मत (Renovation) का आकलन करेगी।
-
एग्रीमेंट: सब कुछ फाइनल होने पर 3 से 5 साल का एग्रीमेंट साइन किया जाता है।
प्रॉपर्टी और कानूनी आवश्यकताएं
ओयो के पास अलग-अलग तरह के मॉडल हैं:
-
बजट मॉडल: 3-4 मंजिला इमारत, जिसमें 12-15 कमरे हों और जगह करीब 300-1,000 वर्ग फुट हो।
-
प्रीमियम (टाउनहाउस): 3,000-5,000 वर्ग फुट की आधुनिक प्रॉपर्टी।
-
जरूरी दस्तावेज: आपके पास GST रजिस्ट्रेशन, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, ट्रेड लाइसेंस और प्रॉपर्टी के मालिकाना हक के कागज होने चाहिए।

कमाई और निवेश पर रिटर्न (ROI)
ओयो के साथ जुड़ने पर होटल मालिकों की कमाई में अक्सर 1.7 से 2 गुना तक की बढ़ोतरी देखी गई है।
-
सर्विस फीस: ओयो आमतौर पर हर बुकिंग पर 29% सर्विस फीस या हर चेक-इन पर ₹40 (बिना जीएसटी) लेता है।
-
शुद्ध लाभ: एक अच्छे बजट होटल में आप 20-30% का नेट प्रॉफिट कमा सकते हैं।
-
पैसा वसूल (Break-even): ज्यादातर मामलों में लगाया गया शुरुआती निवेश 12 से 18 महीनों के भीतर वापस मिल जाता है।