इंडिगो का वापसी के बाद बड़ा प्लान, इन जगहों के लिए शुरू होंगी उड़ानें

Edited By Updated: 17 Feb, 2023 04:12 PM

big plan after indigo s return flights will start for these places

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने पूरे जोर-शोर से वापसी की है। अब एयरलाइन नैरोबी, जकार्ता और दूसरे एशियाई जगहों के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। एयरलाइन के प्रमुख पीटर एल्बर्स के मुताबिक, एयरलाइन का फोकस अंतरराष्ट्रीयकरण पर है। एविएशन...

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने पूरे जोर-शोर से वापसी की है। अब एयरलाइन नैरोबी, जकार्ता और दूसरे एशियाई जगहों के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। एयरलाइन के प्रमुख पीटर एल्बर्स के मुताबिक, एयरलाइन का फोकस अंतरराष्ट्रीयकरण पर है। एविएशन सेक्टर में प्रतिसपर्धा बढ़ रही है और एयर इंडिया भी विस्तार को लेकर योजना बना रही है। उसने विमानों का बड़ा ऑर्डर दिया है। इंडिगो के चीफ ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय बाजार में आगे बहुत ग्रोथ की उम्मीद है, जिससे एक से ज्यादा एयरलाइन ग्रोथ कर सकेंगी।

एविशन इंडस्ट्री में बढ़ी प्रतिसपर्धा

एल्बर्स ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में बहुत कुछ हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय एविएशन अगले चरण में जा रहा है, जिसमें एयर इंडिया ग्रुप के तहत कंसोलिडेशन भी किया जा रहा है, जो बाजार में प्राकृतिक बदलाव है। उन्होंने आगे बताया कि वे प्रतिसपर्धा की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा होना अच्छी बात है लेकिन यह प्रतिस्पर्धा बाजार की ग्रोथ के साथ-साथ चलनी चाहिए।

इंडिगो के बेड़े में 300 से ज्यादा विमान मौजूद हैं। एयरलाइन मौजूदा समय में 76 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय जगहों तक उड़ानों का संचालन करती है। दो और घरेलू डेस्टिनेशन- नासिक और धर्मसाला के लिए उड़ानों का भी ऐलान किया गया है। उनके मुताबिक, भारतीय एविएशन मार्केट, जो बहुत बड़ा है, मजबूती से रिकवरी कर रहा है।

1,800 उड़ानों का संचालन करती है एयरलाइन

एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो ने धमाके के साथ वापसी की है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ से इंडिगो को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है और इंडिगो आगे भी स्थानीय तौर पर आर्थिक ग्रोथ को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है।

एयरलाइन रोजाना करीब 1,800 उड़ानों का संचालन करती है और मौजूदा सीटों के मामले में, यह करीब 80 फीसदी घरेलू और 20 फीसदी अंतरराष्ट्रीय है। इससे पहले पिछले महीने ही एयरलाइन ने दिल्ली और मंगलुरु को जोड़ने वाली दैनिक फ्लाइट सर्विस शुरू की है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!