त्योहारों से पहले बड़ी राहत: AC-TV होंगे सस्ते, GST घटने से ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 01:46 PM

big relief before festivals ac tv will be cheaper

इस त्योहारी सीजन में नया एसी, टीवी, फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीदना पहले से सस्ता हो जाएगा। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए हैं। अब केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब ही लागू रहेंगे।

बिजनेस डेस्कः इस त्योहारी सीजन में नया एसी, टीवी, फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीदना पहले से सस्ता हो जाएगा। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए हैं। अब केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब ही लागू रहेंगे।

➡️ पहले एयर कंडीशनर, बड़े स्क्रीन टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर 28% जीएसटी लगता था।
➡️ अब इन सभी प्रोडक्ट्स पर सिर्फ 18% जीएसटी देना होगा।

इस बदलाव से कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स की कीमतों में बड़ी गिरावट आएगी यानी अगर आप नया एसी या टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो 22 सितंबर तक रुक जाएं। इसी तारीख से नई दरें लागू होंगी और खरीदारी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगी।

41,990 वाले एसी पर बचेंगे 3,281 रुपए

अमेज़न पर फिलहाल वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी की कीमत ₹41,990 है। इसकी असली कीमत ₹32,805 है और मौजूदा 28% जीएसटी जोड़ने पर कुल ₹41,990 बनती है लेकिन 22 सितंबर से जीएसटी दर घटकर 18% हो जाएगी। ऐसे में इसी बेस प्राइस पर एसी की कीमत घटकर ₹38,709 हो जाएगी यानी ग्राहकों को इस एसी पर सीधा ₹3,281 की बचत होगी।

 

टीवी भी हो जाएगा सस्‍ता

फ्लिपकार्ट पर 40 इंच का स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी फिलहाल ₹35,990 में मिल रहा है। इसकी बेस प्राइस ₹28,117.19 है और मौजूदा 28% जीएसटी जोड़ने पर कुल कीमत ₹35,990 होती है। अब 22 सितंबर से जीएसटी 18% हो जाएगी। ऐसे में इसी बेस प्राइस पर केवल ₹5,061.06 जीएसटी लगेगी और टीवी की नई कीमत घटकर ₹33,178 हो जाएगी। यानी ग्राहकों को इस टीवी पर सीधे-सीधे ₹2,812 की बचत होगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!