28000 डॉलर के पार पहुंचा BitCoin, एक्सपर्ट ने उछाल की बताई यह वजह

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Mar, 2023 03:41 PM

bitcoin crosses 28000 expert explains the reason for the jump

अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर काफी मुश्किलों से जूझ रहा है और इसके तीन बैंक डूब चुके हैं। इसका झटका स्टॉक मार्केट को भी लगा है। हालांकि दूसरी तरफ क्रिप्टो मार्केट में बहार छा गई है। मार्केट कैप के हिसाब से बिटकॉइन (BitCoin) के भाव तो 9 महीने के रिकॉर्ड...

नई दिल्लीः अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर काफी मुश्किलों से जूझ रहा है और इसके तीन बैंक डूब चुके हैं। इसका झटका स्टॉक मार्केट को भी लगा है। हालांकि दूसरी तरफ क्रिप्टो मार्केट में बहार छा गई है। मार्केट कैप के हिसाब से बिटकॉइन (BitCoin) के भाव तो 9 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए। पिछले साल 9 जून 2022 को यह 29 हजार डॉलर के पार पहुंचा था और अब उसके बाद का दूसरा हाई लेवल अब 28200 डॉलर पर है। 

डूब रहे बैंक, चढ़ रहा BitCoin

फरवरी के मध्य से 9 मार्च तक बिटकॉइन 24,600 डॉलर और 21750 डॉलर के बीच गिरावट के रुझान में घूम रहा था। हालांकि फिर 10 मार्च को दिग्गज अमेरिकी बैंक सिलिकॉन वैली बैंक ढह गया और इसके बाद तो बिटकॉइन के भाव तेजी से उछलने लगे। 10 मार्च को सुबह यह 19600 डॉलर के आस-पास था, लेकिन इसके बाद दोपहर तक यह 20 हजार डॉलर पर पहुंच गया और 13 मार्च को 22400 डॉलर के करीब पहुंच गया। फिलहाल यह 28200 डॉलर के पार है।

क्यों चढ़ा रहा बिटकॉइन

क्रिप्टो इनवेस्टमेंट ऐप कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX) के एग्जेक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (ग्रोथ एंड स्ट्रैटजी) मीनल ठुकराल के मुताबिक बिटकॉइन में इस तेजी का वजह 20 हजार डॉलर के नीचे आने पर अकम्युलेशन का लॉन्ग टर्म ट्रेंड और बैंकिंग सेक्टर में लिक्विडिटी संकट है। 12 दिनों में अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक, सिल्वरगेट बैंक और सिग्नेचर बैंक डूब गया। वहीं स्विटजरलैंड में क्रेडिट स्विस और अमेरिका का फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को बचाने की कोशिशें हो रही हैं। क्रिप्टो सर्विसेज मुहैया कराने वाली मैट्रिक्सपोर्ट (Matrixport) के मुताबिक फाइनेंशियल सिस्टम में अस्थिरता के चलते बिटकॉइन को फायदा पहुंचा है।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!