शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी में 150 अंक से ज्यादा की तेजी

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 12:46 PM

bse is trading at 82 700 up 400 points nifty gains more than 150 points

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार (15 जुलाई) को शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 400 अंक बढ़त के साथ 82,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 150 अंक की तेजी रही, ये 25,200 के स्तर पर है।

मुंबईः हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार (15 जुलाई) को शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 400 अंक बढ़त के साथ 82,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 150 अंक की तेजी रही, ये 25,200 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी है। सनफार्मा, टाटा मोटर्स और BEL के शेयर्स ऊपर हैं। HCL टेक और जोमैटो में 2.7% तक की गिरावट है। 

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.12% नीचे 39,507 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.13% गिरकर 3,198 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.025% चढ़कर 24,197 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.93% नीचे 3,487 पर कारोबार कर रहा है।
  • 14 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.20% ऊपर 44,460 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.27% चढ़कर 20,640 पर और S&P 500 0.14% नीचे 6,269 पर बंद हुए।

14 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने ₹1,614 करोड़ के शेयर बेचे

  • 14 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,614.32 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,787.68 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 11,898.50 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 14,190.66 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल करीब 250 अंक गिरा था सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 14 जुलाई को सेंसेक्स 247 अंक गिरकर 82,253 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 68 अंक की गिरावट रही, ये 25,082 के स्तर पर बंद हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!