लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- कोविड-19 की चोट से ‘तेजी से उबर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Dec, 2020 11:28 AM

covid 19 injury indian economy is recovering rapidly lok sabha speaker

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि भारत ने समाज के सभी तबकों के सहयोग से कोविड-19 संकट की चुनौतियों को अवसर में बदल दिया है। नतीजतन महामारी की चोट से देश की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ उबर रही है। बिरला ने यहां

इंदौरः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि भारत ने समाज के सभी तबकों के सहयोग से कोविड-19 संकट की चुनौतियों को अवसर में बदल दिया है। नतीजतन महामारी की चोट से देश की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ उबर रही है। बिरला ने यहां कम्पनी सचिवों के 48वें राष्ट्रीय अधिवेशन में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शिरकत करते हुए कहा, "भारत में हमने सामूहिक सहयोग से कोरोना महामारी की चुनौतियों को अवसर में बदलते हुए अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार किया है। इसलिए हमारी अर्थव्यवस्था वी-आकार में बढ़ रही है।" 

यह भी पढ़ें- विजय माल्या के खिलाफ लंदन हाईकोर्ट पहुंचे भारतीय बैंक, किंगफिशर एयरलाइंस के कर्ज का मामला

गौरतलब है कि वी-आकार की वृद्धि से तात्पर्य किसी अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट के बाद तेजी से सुधार से होता है। बिरला ने कहा कि देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए रोजगार के अवसरों में इजाफा करना चाहता है। उन्होंने देश में शासन-प्रशासन के सभी क्षेत्रों में विकेंद्रीकरण को सबसे बड़ी आवश्यकता बताया और कहा, "शासन-प्रशासन के विकेंद्रीकरण के पीछे हमारा मकसद यह है कि इस अवधारणा को अमली जामा पहनाने से खासकर ग्रामीण क्षेत्र मजबूत होगा।" 

यह भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने कहा- भारत ने 100 वर्षों में ऐसा बजट नहीं देखा गया होगा 

बिरला ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करते हुए समाज को नई दिशा देने के लिए ग्राम पंचायतों का सशक्तिकरण जरूरी है क्योंकि ये निकाय लोकंतत्र की सबसे छोटी इकाइयां हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कम्पनी सचिवों से आह्वान किया कि वे कॉरपोरेट जगत में सुशासन और आर्थिक शुचिता के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रवृत्तियों को अपनाएं। उन्होंने कहा, "कम्पनी सचिव बनने की राह पर आगे बढ़ रहे विद्यार्थियों के मन में यह भाव रहना चाहिए कि वे अपने पेशेवर जीवन में सत्य की राह पर चलते हुए कंपनी संचालन को मजबूत बनाएंगे।" 

यह भी पढ़ें- पटरी पर आ रही अर्थव्यवस्था, आने वाले वक्त में बेहतर होगी स्थिति: अनुराग ठाकुर 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!