Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Aug, 2023 12:37 PM

प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ अपने कारोबार का विस्तार करते हुए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में गुरुग्राम में दो लग्जरी आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार त्यागी ने कहा कि प्रीमियम घरों की भारी मांग के बीच कंपनी को...
नई दिल्लीः प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ अपने कारोबार का विस्तार करते हुए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में गुरुग्राम में दो लग्जरी आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार त्यागी ने कहा कि प्रीमियम घरों की भारी मांग के बीच कंपनी को इन परियोजनाओं से 15,000 करोड़ रुपए के बिक्री राजस्व की उम्मीद है। गुरुग्राम में अपने नए प्रोजेक्ट ‘द आर्बर' में फरवरी में तीन दिन के भीतर 8,000 करोड़ रुपए के फ्लैटों की बिक्री से उत्साहित त्यागी ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 13,000 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है। उन्होंने इस आंकड़े के और ऊंचा रहने की उम्मीद जताई।
डीएलएफ ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 15,058 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी, जो उससे पिछले वित्त वर्ष की 7,273 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग का दोगुना से अधिक है। त्यागी ने बातचीत के दौरान कुल आवास बाजार पर बात की। उन्होंने कहा कि अल्ट्रा-लक्जरी, लक्जरी और मध्यम आय खंड वाली आवासीय संपत्तियों की मांग बहुत ज्यादा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आवास ऋण पर ब्याज दरें बढ़ने और किफायती घरों की दाम बढ़ने से इस खंड में कुछ नरमी बनी हुई है।