नया साल आते ही ऑर्डर की रफ्तार तेज, आधी रात को लोगों ने अचानक क्या मंगाना शुरू कर दिया?

Edited By Updated: 02 Jan, 2026 11:11 AM

did millions of people flock to food delivery apps on new year s eve

देशभर में नए साल 2026 का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया। जैसे ही आधी रात की उलटी गिनती शुरू हुई, क्विक कॉमर्स और फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म पर ऑर्डरों की बाढ़ आ गई। स्ट्रीट फूड से लेकर घर पर पार्टी तक, खाने-पीने और गिफ्ट आइटम्स की जबरदस्त मांग देखने को...

बिजनेस डेस्कः देशभर में नए साल 2026 का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया। जैसे ही आधी रात की उलटी गिनती शुरू हुई, क्विक कॉमर्स और फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म पर ऑर्डरों की बाढ़ आ गई। स्ट्रीट फूड से लेकर घर पर पार्टी तक, खाने-पीने और गिफ्ट आइटम्स की जबरदस्त मांग देखने को मिली। नए साल की पूर्व संध्या इन प्लेटफॉर्म्स के लिए साल की सबसे व्यस्त रातों में से एक रही।

किस की रही सबसे ज्यादा मांग

स्विगी इंस्टामार्ट पर 31 दिसंबर की रात 11 से 12 बजे के बीच पार्टी से जुड़े सामान, स्नैक्स, पेय पदार्थ और गिफ्ट्स की बिक्री में तेज उछाल दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा मांग अंगूरों की रही, जिनके ऑर्डर 15 गुना बढ़े। इसके बाद केक (7 गुना), बारबेक्यू आइटम (6 गुना), पेय पदार्थ (3.5 गुना), पार्टी ग्लास (2.5 गुना) और पिज्जा बेस (1.8 गुना) शामिल रहे। कार्ड गेम की सर्च में भी तीन गुना बढ़ोतरी देखी गई, जबकि टॉनिक वॉटर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला बेवरेज रहा।

अंगूर के लिए 2.35 लाख से ज्यादा सर्च 

स्विगी के सह-संस्थापक फानी किशन अड्डेपल्ली के अनुसार, नए साल के दिन सुबह ही अंगूर सबसे ज्यादा सर्च किया गया आइटम रहा। इंस्टामार्ट पर सुबह के समय अंगूर के लिए 2.35 लाख से ज्यादा सर्च दर्ज की गईं, जो सामान्य से 78 गुना अधिक थीं। लोगों ने सुबह 5 बजे से ही इनकी तलाश शुरू कर दी थी।

न्यू ईयर पर 75 लाख ऑर्डर

यही ट्रेंड जेप्टो पर भी देखने को मिला। कंपनी ने बताया कि 30 दिसंबर को अंगूरों की बिक्री में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, इटर्नल के स्वामित्व वाले जोमैटो और ब्लिंकइट पर पूरे दिन में 63 लाख से ज्यादा ग्राहकों तक 75 लाख ऑर्डर पहुंचाए गए।

फूड डिलिवरी की बात करें तो स्विगी पर केक, पिज्जा और बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए। शाम 7:30 बजे से पहले ही 2.18 लाख से ज्यादा बिरयानी ऑर्डर दर्ज किए गए। रात 8 बजे के आसपास ऑर्डर की रफ्तार 1,336 ऑर्डर प्रति मिनट तक पहुंच गई। इसके अलावा 2.18 लाख पिज्जा और 2.16 लाख बर्गर भी ग्राहकों तक पहुंचाए गए। देर रात रस मलाई, गाजर का हलवा और गुलाब जामुन सबसे ज्यादा मंगाए जाने वाले डेजर्ट रहे।

मैजिकपिन ने भी नए साल की पूर्व संध्या को अपनी सबसे व्यस्त रातों में से एक बताया। प्लेटफॉर्म पर रात 11:30 बजे तक ऑर्डर की रफ्तार करीब 1,500 ऑर्डर प्रति मिनट पहुंच गई। अकेले गुरुग्राम में 25,000 से ज्यादा मार्गेरिटा पिज्जा डिलीवर किए गए। दिल्ली-एनसीआर में बटर चिकन सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया व्यंजन रहा।

महानगर ही नहीं छोटे शहरों में भी न्यू ईयर फूड बूम

खास बात यह रही कि यह तेजी केवल महानगरों तक सीमित नहीं रही। लोनावला, करीमनगर, सहारनपुर, दावणगेरे, पटियाला और मेरठ जैसे शहरों में भी क्विक कॉमर्स की मजबूत बिक्री दर्ज की गई। डाइन-आउट सेगमेंट में भी जबरदस्त उछाल देखा गया। स्विगी डाइन आउट पर अहमदाबाद में बुकिंग 1.6 गुना बढ़ी, जबकि लखनऊ और जयपुर में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी के अनुसार, बेंगलुरु और हैदराबाद नए साल की रात डाइनिंग के मामले में सबसे आगे रहे।

हालांकि, यह उछाल ऐसे समय आया जब गिग वर्कर्स की राष्ट्रव्यापी हड़ताल चल रही थी। इसके बावजूद जोमैटो और ब्लिंकइट ने रिकॉर्ड डिलीवरी का दावा किया। वहीं गिग वर्कर्स यूनियनों ने कहा कि 2.1 लाख से ज्यादा डिलिवरी कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे, जिससे कुछ जगहों पर संचालन प्रभावित हुआ।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!