Gold-Silver-Share Market Crashed: मार्केट में हाहाकार! शेयर बाजार से लेकर सोना-चांदी तक सब धड़ाम

Edited By Updated: 08 Jan, 2026 01:38 PM

panic in the market stock market gold silver all crashed

निवेशकों के लिए फिलहाल बाजार से अच्छी खबर नहीं आ रही है। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को बीएसई सेंसेक्स 649.23 अंक टूटकर 84,311.91 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं सोने-चांदी की कीमतों में भी तेजी...

बिजनेस डेस्कः निवेशकों के लिए फिलहाल बाजार से अच्छी खबर नहीं आ रही है। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को बीएसई सेंसेक्स 649.23 अंक टूटकर 84,311.91 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं सोने-चांदी की कीमतों में भी तेजी गिरावट आई है।

इसी बीच कीमती और औद्योगिक धातुओं में भी कमजोरी बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से चांदी और जिंक की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर इससे जुड़ी कंपनियों और सिल्वर ETF पर पड़ा है।

चांदी की गिरावट से हिंदुस्तान जिंक के शेयर फिसले

हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में करीब 5.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह शेयर लगभग तीन हफ्ते के निचले स्तर 594.75 रुपए प्रति शेयर तक आ गया। हिंदुस्तान जिंक भारत की सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी है, जो 99.9 फीसदी शुद्ध चांदी का उत्पादन करती है।

MCX पर चांदी में तेज गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर मार्च एक्सपायरी वाले चांदी के वायदा भाव 3,000 रुपए से ज्यादा गिरकर 2,47,529 रुपए प्रति किलो हो गए। एक दिन पहले ही यह कॉन्ट्रैक्ट 2,59,692 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था।

मई एक्सपायरी वाले वायदा भाव 3,300 रुपए से ज्यादा गिरकर 2,54,876 रुपए प्रति किलो हो गए। वहीं, जुलाई एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट 4,000 रुपए से ज्यादा गिरकर 2,62,399 रुपए प्रति किलो पर आ गए। यह तेज गिरावट मुनाफावसूली की वजह से मानी जा रही है। इसके अलावा इस हफ्ते आने वाले अहम अमेरिकी रोजगार आंकड़ों से पहले डॉलर के मजबूत होने से भी कीमती धातुओं पर दबाव बना।

सिल्वर ETF में भी बिकवाली

चांदी की कीमतों में आई कमजोरी का असर सिल्वर ETF पर भी साफ दिखा। Edelweiss, HDFC, UTI, Axis, Zerodha, Groww, Tata, SBI, DSP, Aditya Birla, Mirae Asset, Nippon और ICICI Prudential Silver ETF में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। वहीं Kotak Silver ETF, Motilal Oswal Silver ETF और 360 ONE Silver ETF में भी करीब 3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। लगातार दूसरे सत्र में सिल्वर ETF दबाव में रहे।

हिंदुस्तान जिंक का प्रदर्शन

हिंदुस्तान जिंक के शेयर पिछले पांच दिनों में 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटे हैं। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर 22 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले छह महीनों में शेयर 37 प्रतिशत बढ़ा है। मगर अभी इसके शेयरों में गिरावट आई है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!