विश्व के तीसरे सबसे अमीर बने एलन मस्क, फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ा

Edited By Updated: 18 Nov, 2020 03:49 PM

elon musk now world s third richest person overtakes mark zuckerberg

स्पेसएक्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 110 अरब डॉलर हो गई है। पिछले कुछ समय से मस्क लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहे हैं। पहले वे कोरोना संक्रमित हो गए थे।

बिजनेस डेस्कः स्पेसएक्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 110 अरब डॉलर हो गई है। पिछले कुछ समय से मस्क लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहे हैं। पहले वे कोरोना संक्रमित हो गए थे। हाल ही में उनकी रॉकेट कंपनी ने चार एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष भेजा है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को एस एंड पी 500 कंपनी की लिस्ट में शामिल किया गया है।

जेफ बेजोस पहले नंबर पर
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स लिस्ट में 185 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस पहले नंबर पर, 129 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर, 110 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क तीसरे नंबर पर, 104 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग चौथे नंबर पर और 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट पांचवें नंबर पर हैं।

7.61 अरब डॉलर का उछाल
टेस्ला को लेकर आई खबर के बाद एक दिन में एलन मस्क की संपत्ति में 7.61 अरब (50 हजार करोड़ से ज्यादा) डॉलर का इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर उनकी संपत्ति में अब तक 82 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। टॉप-500 बिलिनेयर में मस्क की संपत्ति में इस साल सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। सालाना संपत्ति में तेजी के मामले में वह नंबर वन हैं। दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं। उनकी संपत्ति में इस साल अब तक करीब 70 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!