कम होगा EMI का बोझ, PNB ने ब्याज दरों में की कटौती

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Jun, 2025 10:43 AM

emi burden will be reduced pnb cuts interest rates

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतिगत दर में कटौती के ऐलान के दिन ही सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा कर दी है। इस ऐलान के बाद बैंक से कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन सहित अन्य कर्ज लेना...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतिगत दर में कटौती के ऐलान के दिन ही सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा कर दी है। इस ऐलान के बाद बैंक से कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन सहित अन्य कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा। मौजूदा ग्राहकों की ईएमआई भी कम हो जाएगी। इस घोषणा के बाद बेंचमार्क रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क ऋण दरों (आरबीएलआर) में कटौती के साथ, बैंक का होम लोन 7.45 प्रतिशत से शुरू होगा जबकि वाहन लोन 7.8 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होगा।

EMI और अधिक किफायती 

पीएनबी का यह कदम मौजूदा और नए उधारकर्ताओं के लिए मददगार साबित होगा। अन्य बैंकों द्वारा भी जल्द ही इसी तरह की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। 

पीएनबी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! पंजाब नेशनल बैंक ने आपकी ईएमआई को और अधिक किफायती बना दिया है! रेपो दर में कटौती (6.00% - 5.50%) के बाद, पंजाब नेशनल बैंक ने 9 जून, 2025 से प्रभावी अपने आरएलएलआर में 50 आधार अंकों की कटौती की है। 

रेपो दर को घटाया

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती की और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बैंकों को उधार देने के लिए ज़्यादा पैसे उपलब्ध कराने के लिए नकद आरक्षित अनुपात में अप्रत्याशित रूप से कमी की। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने बेंचमार्क पुनर्खरीद या रेपो दर को 50 आधार अंकों से घटाकर 5.5 प्रतिशत करने के लिए पांच से एक वोट दिया।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!