EPFO 3.0: जल्द मिलने जा रही बैंक जैसी सुविधाएं, होने जा रहें ये बड़े बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 May, 2025 11:23 AM

epfo 3 0 bank like facilities are going to be available soon

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब एक नया डिजिटल युग शुरू करने की तैयारी में है। EPFO 3.0 नामक इस अत्याधुनिक आईटी प्लेटफॉर्म को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिससे करोड़ों सब्सक्राइबर्स को बैंक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री...

बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब एक नया डिजिटल युग शुरू करने की तैयारी में है। EPFO 3.0 नामक इस अत्याधुनिक आईटी प्लेटफॉर्म को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिससे करोड़ों सब्सक्राइबर्स को बैंक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में जानकारी दी थी कि यह नया सिस्टम मई से जून 2025 के बीच शुरू हो सकता है।

9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा

उन्होंने कहा था कि EPFO ​​3.0 एक ऐसा भरोसेमंद प्लेटफॉर्म होगा, जो अपने 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को बिना किसी परेशानी के कई नई सुविधाएं देगा, जैसे कि क्लेम का सेटलमेंट ऑटोमैटिक हो जाएगा, डिजिटली गलतियों की सुधार कर दी जाएगी और सबसे जरूरी बात एटीएम से सीधे आप पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे, जैसा कि बैंक अकाउंट में रखा पैसा एटीएम से विदड्रॉल किया जाता है।

EPFO ​​3.0 में क्या नए बदलाव होने जा रहे हैं:

  • PF निकासी प्रक्रिया बहुत आसान और तेज होगी: अब दावों का निपटारा अपने आप हो जाएगा, मैनुअल काम की जरूरत नहीं होगी।
  • ATM निकासी: जैसे ही दावा स्वीकृत होगा, आप बैंक खाते की तरह ATM से अपना पैसा निकाल सकेंगे।
  • डिजिटल सुधार: आप घर बैठे ऑनलाइन अपने खाते की जानकारी सही कर सकते हैं, जिससे फॉर्म भरने का झंझट खत्म हो जाएगा।
  • सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण: EPFO ​​अब अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को भी अपने सिस्टम में शामिल करने पर विचार कर रहा है, ताकि असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों को भी पेंशन और सुरक्षा का बेहतर लाभ मिल सके।
  • OTP आधारित सत्यापन: लंबे फॉर्म की जगह अब आप OTP के जरिए जल्दी और सुरक्षित बदलाव कर सकेंगे।

ESIC भी दे रहा नया तोहफा

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भी स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार दे रहा है। जल्द ही ESIC के लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी, निजी और चैरिटेबल अस्पतालों में मुफ्त इलाज का लाभ ले सकेंगे। अभी ESIC के जरिए 165 अस्पतालों में करीब 18 करोड़ लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!