Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jan, 2026 12:12 PM

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पावर बैंक से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया गया है। अब विमान के अंदर पावर बैंक से मोबाइल फोन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। इसके अलावा, सीट में लगे पावर सॉकेट से पावर...
बिजनेस डेस्कः हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पावर बैंक से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया गया है। अब विमान के अंदर पावर बैंक से मोबाइल फोन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। इसके अलावा, सीट में लगे पावर सॉकेट से पावर बैंक को चार्ज करने की भी अनुमति नहीं होगी।
नए नियमों के तहत पावर बैंक और अतिरिक्त बैटरियां केवल हैंडबैग में रखने की इजाजत होगी। इन्हें न तो चेक-इन बैगेज में रखा जा सकेगा और न ही ओवरहेड बिन में रखने की अनुमति होगी।
क्यों लिया गया फैसला?
उड़ान के दौरान लिथियम बैटरियों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हाल ही में एक इंडिगो फ्लाइट में आग की घटना के बाद इस पर गंभीरता से विचार किया गया।
इसी के चलते विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने यात्रियों और क्रू द्वारा ले जाए जाने वाले लिथियम बैटरी युक्त उपकरणों से जुड़े जोखिम को कम करने के लिए डेंजरस गुड्स एडवाइजरी सर्कुलर जारी किया है।
एयरलाइंस को सख्त निर्देश
DGCA ने एयरलाइनों को निर्देश दिए हैं कि वे उड़ान के दौरान यात्रियों को इन नए नियमों की जानकारी दें। नियमों के अनुसार, यदि किसी डिवाइस से अधिक गर्मी, धुआं, बैटरी में आग या अजीब गंध महसूस हो, तो यात्री को तुरंत केबिन क्रू को सूचित करना होगा। इसके अलावा, लिथियम बैटरी से जुड़ी किसी भी सुरक्षा घटना की रिपोर्ट तत्काल DGCA को देना एयरलाइनों के लिए अनिवार्य होगा।
“एक यात्री, एक हैंडबैग” पर जोर
एविएशन एक्सपर्ट्स ने सुरक्षा के लिहाज से “एक यात्री, एक हैंडबैग” नियम को सख्ती से लागू करने की जरूरत बताई है। अक्सर ओवरहेड बिन भर जाने पर एयरलाइंस यात्रियों के हैंडबैग गेट पर लेकर उन्हें विमान के कार्गो होल्ड में रख देती हैं, जो लिथियम बैटरी वाले उपकरणों के कारण जोखिम भरा हो सकता है।
अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस भी सख्त
पिछले साल एमिरेट्स एयरलाइंस ने अपनी सभी उड़ानों में पावर बैंक के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं यात्रियों को केवल 100 वाट-घंटे से कम क्षमता वाले पावर बैंक ले जाने की अनुमति है लेकिन उड़ान के दौरान उनका इस्तेमाल या चार्जिंग पूरी तरह वर्जित है। इसी तरह सिंगापुर एयरलाइंस ने भी अप्रैल 2024 से उड़ान के बीच पावर बैंक के उपयोग और चार्जिंग पर रोक लगा दी थी।