एप्पल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 को लेकर फेसबुक ने जारी की ये चेतावनी

Edited By Pardeep,Updated: 27 Aug, 2020 05:29 AM

facebook issued warning about apple s new operating ios 14

एप्पल द्वारा जल्द लांच नए किए जा रहे आपरेटिंग सिस्टम आई ओ एस 14 ने फेसबुक के जरिए काम करने वले दुनिया भर के करीब 19 हजार डेवेल्पर्स और पब्लिशर्स के रोजगार पर तलवार लटका दी है। हालांकि आईओएस 14 अभी लांच नहीं हुआ है और न ही इसकी लांचिंग की

जालंधर( टेक डेस्क) ः एप्पल द्वारा जल्द लांच नए किए जा रहे आपरेटिंग सिस्टम आईओएस 14 ने फेसबुक के जरिए काम करने वले दुनिया भर के करीब 19 हजार डेवेल्पर्स और पब्लिशर्स के रोजगार पर तलवार लटका दी है। हालांकि आईओएस 14 अभी लांच नहीं हुआ है और न ही इसकी लांचिंग की तिथि की घोषणा हुई है लेकिन फेसबुक ने बुधवार को अपने साथ जुड़े दुनिया भर के तमाम पब्लिशर्स को एप्पल के इस नए आपरेटिंग सिस्टम से होने वाले संभावित नुकसान को लेकर पब्लिशर्स और डेवेलपर्स को चेतावनी जारी कर दी है।
PunjabKesari
फेसबुक ने बुधवार को चेतावानी दी है कि आईओएस 14 की लांचिंग से फेसबुक पर मौजूद पब्लिशर्स का राजस्व 50 फीसदी तक गिर सकता है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आईओएस 14 में डेवलपर्स को यूजर्स के द्वारा विजिट की जाने वाली वेबसाइट को ट्रैक करने के लिए परमिशन मांगनी होगी और ऐसी संभावना है कि आईओएस 14 के यूजर्स डेवेलपर्स को ऐसी परमिशन नहीं देंगे जिसके चलते फेसबुक लक्ष्य के मुताबिक यूजर्स को विज्ञापन नहीं दिखा पाएगा और इसका सीधा नुकसान पब्लिशर्स को होगा। 
PunjabKesari
हालांकि फेसबुक ने बुधवार को यह भी स्पष्ट किया कि वह इसका समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है। दरअसल अधिकतर डेवेलपर और पब्लिशर दर्शकों को उनकी पसंद के हिसाब से ऑडियंस नेटवर्क साथ में टूल का इस्तेमाल करके विज्ञापन दिखाते हैं लेकिन आईओएस 14 के यूजर्स के को विज्ञापन दिखाने के लिए यह टूल इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। 
PunjabKesari
हालांकि आईओएस 14 यूजर्स के अलावा अन्य यूजर्स विज्ञापन देख पाएंगे लेकिन इससे डेवेलपर्स और पब्लिशर्स को प्रति विज्ञापन कम पैसे मिलेंगे क्योंकि यह किसी भी विज्ञापन दाता की पहुंच को सीमित कर देगा। फेसबुक की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इससे पब्लिशर्ज और डेवेलपर्स का राजस्व कम से कम 50 फीसदी तक घटेगा और राजस्व पर यह प्रभाव निकट भविष्य में ज्यादा भी हो सकता है। फेसबुक ने कहा है कि वह अपने पब्लिशर्स और डेवेलपर्स को इस मामले में मदद करने के लिए छोटी और लंबी अवधि की रणनीति बनाने में जुटा है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!