Why GOLD price Hike: आम आदमी की पहुंच से दूर हुआ सोना, 10g गोल्ड खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jun, 2025 03:09 PM

gold is out of the reach of common people have to pay much money

ईरान-इजरायल के बीच जारी तनाव का असर एक बार फिर सर्राफा बाजार पर साफ नजर आ रहा है। शुक्रवार को MCX पर सोने की कीमत 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को फिर से पार कर गई। जिससे यह आम लोगों की पहुंच से बाहर होता नजर आ रहा है। इस लेवल पर...

बिजनेस डेस्कः ईरान-इजरायल के बीच जारी तनाव का असर एक बार फिर सर्राफा बाजार पर साफ नजर आ रहा है। शुक्रवार को MCX पर सोने की कीमत 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को फिर से पार कर गई। जिससे यह आम लोगों की पहुंच से बाहर होता नजर आ रहा है। इस लेवल पर पहुंचने में गोल्‍ड को सिर्फ 74 दिन का वक्‍त लगा है। वहीं, चांदी में भी मजबूती दिखी और इसकी कीमत 1.06 लाख रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश के चलते सोना-चांदी की मांग लगातार बनी हुई है।

गोल्‍ड ने इस साल निवेशकों को मार्केट से भी ज्‍यादा रिटर्न बनाकर दिया है, जिसने यह साबित किया है कि Gold आज भी मुसीबत में काम वाला असेट है। 

सोना-चांदी के भाव में क्‍यों आई इतनी तेजी? 

  • ईरान पर इजरायल के हमले के बाद वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है, जिससे निवेशक एक बार फिर सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ा है, जो लगातार ऊंचाई छू रही हैं।
  • क्रूड ऑयल की कीमतों में भी तेज उछाल देखने को मिला है। दो दिनों में ब्रेंट क्रूड 13% तक महंगा हो चुका है, जिससे वैश्विक आर्थिक संकट की आशंका और गहरा गई है।
  • डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते भी निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं। चीन और भारत जैसे देशों में गोल्ड की खरीदारी में तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय बैंक और आम निवेशक दोनों ही सोना स्टोर करने लगे हैं, जिससे इसकी मांग और कीमत दोनों में इजाफा हुआ है।
  • इसके साथ ही गोल्ड ईटीएफ (ETF) जैसे निवेश माध्यमों में भी तेजी से पूंजी का प्रवाह हो रहा है, जिससे सोने और चांदी दोनों के दाम में मजबूती बनी हुई है।

MCX पर गोल्‍ड प्राइस 

आज एमसीएक्‍स पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 अगस्‍त वायदा के लिए सोना 1742 महंगा होकर 100154 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी के दाम में 533 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 1 लाख 6 हजार रुपए के पार पहुंच गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!