Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Oct, 2025 04:08 PM

बुल्गारिया की प्रसिद्ध दृष्टिहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां पहले सच साबित हो चुकी हैं- चाहे वह अमेरिका में 9/11 का हमला हो, म्यांमार में 2025 का भूकंप हो या राजकुमारी डायना की मौत की तारीख। अब उनकी एक और भविष्यवाणी चर्चा में है, जो...
बिजनेस डेस्कः बुल्गारिया की प्रसिद्ध दृष्टिहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां पहले सच साबित हो चुकी हैं- चाहे वह अमेरिका में 9/11 का हमला हो, म्यांमार में 2025 का भूकंप हो या राजकुमारी डायना की मौत की तारीख। अब उनकी एक और भविष्यवाणी चर्चा में है, जो सोने की कीमतों से जुड़ी है।
पिछले कुछ महीनों में सोने ने रिकॉर्ड ऑल-टाइम हाई (1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम) को छुआ लेकिन इसके बाद इसमें तेज गिरावट देखी गई। निवेशक अब यह सोचकर उलझन में हैं कि आने वाले समय में सोना खरीदना सही रहेगा या नहीं।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी क्या कहती है?
बाबा वेंगा के अनुसार, आने वाले सालों में दुनिया नकदी संकट (Cash Crunch) की ओर बढ़ेगी। उन्होंने ‘क्रैश-क्रंच’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए चेताया था कि अर्थव्यवस्था पर गंभीर दबाव पड़ सकता है और नकदी की भारी कमी देखने को मिल सकती है। इतिहास बताता है कि जब भी ऐसा संकट आता है, सोने की कीमतें आसमान छू जाती हैं।
2026 तक कितना बढ़ सकता है सोना?
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वैश्विक आर्थिक संकट या मंदी आती है, तो सोने की कीमतों में 25-40% तक उछाल देखने को मिल सकता है। इस हिसाब से अगले साल दिवाली तक भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,62,500 से 1,82,000 रुपए के बीच पहुंच सकती है जो अब तक का नया रिकॉर्ड होगा।