Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Nov, 2025 01:37 PM

ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार (19 नवंबर) को तेज गिरावट दर्ज की गई। लिस्टिंग के बाद लगातार छह दिनों तक तेजी देखने के बाद पहली बार Groww के शेयर टूटे और शुरुआती कारोबार में ही 10% गिरकर लोअर सर्किट पर पहुंच...
बिजनेस डेस्कः ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार (19 नवंबर) को तेज गिरावट दर्ज की गई। लिस्टिंग के बाद लगातार छह दिनों तक तेजी देखने के बाद पहली बार Groww के शेयर टूटे और शुरुआती कारोबार में ही 10% गिरकर लोअर सर्किट पर पहुंच गए। ग्रो के शेयर की कीमत 169.89 रुपए पर आ गई, शेयर की लिस्टिंग 12 नवंबर को हुई थी। इसी के साथ एक्सचेंज ने कंपनी की सर्किट सीमा में भी बदलाव किया है। अब ग्रो के शेयरों में एक दिन में अधिकतम 10% का ही उतार-चढ़ाव संभव होगा, जबकि पहले यह लिमिट 20% थी।
मंगलवार को ₹193.91 का हाई बनाकर निवेशकों को चौंका दिया लेकिन आज निवेशकों ने जमकर मुनाफा वसूली शुरू कर दी और नतीजा यह रहा कि शेयर औंधे मुंह गिर गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रो के 30 लाख से ज्यादा शेयर NSE की ऑक्शन विंडो यानी नीलामी प्रक्रिया में चले गए हैं। इसका कारण यह बताया गया कि कई ट्रेडर्स, जिन्होंने लिस्टिंग के तुरंत बाद गिरावट की उम्मीद में ग्रो के शेयरों में शॉर्ट सेलिंग की थी, समय पर डिलीवरी की व्यवस्था नहीं कर सके। इससे बाजार में शॉर्ट कवरिंग का दबाव बढ़ा और स्टॉक ने तेज गिरावट दिखाई।
यह भी पढ़ें: Silver Price Outlook: चांदी में आएगा जबरदस्त उछाल, इस लेवल तक जाएंगी कीमतें
Groww के लिए ये दो दिन महत्वपूर्ण
ग्रो के लिए आने वाले दिन बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। 21 नवंबर को कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई–सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। लिस्टिंग के बाद यह कंपनी का पहला तिमाही परिणाम होगा, इसलिए इसे शेयर की दिशा तय करने वाला बड़ा इवेंट माना जा रहा है।
वहीं 10 दिसंबर को इसका एक महीने का लॉक-इन पीरियड समाप्त होगा। नुवामा अल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार लॉक-इन खत्म होने के बाद ग्रो के लगभग 14.92 करोड़ शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, जो कंपनी की करीब 2% हिस्सेदारी के बराबर है। इतना बड़ा फ्लोट आने से स्टॉक पर बिकवाली का दबाव बढ़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें: Gold Silver Hike on MCX: फिर उछले सोने के भाव, चांदी भी चमकी, आज इतने बढ़े दाम
Groww Share का हाल
बाजार में बुधवार को ग्रो के शेयर 10% गिरकर ₹169.89 पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का आईपीओ ₹100 प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस लिहाज से गिरावट के बावजूद ग्रो के शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस से करीब 70% ऊपर कारोबार कर रहे हैं।