Silver Price Outlook चांदी में आएगा जबरदस्त उछाल, इस लेवल तक जाएंगी कीमतें

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 11:43 AM

huge jump in silver prices will reach this level

चांदी इस समय कीमती धातुओं में सबसे आकर्षक ट्रेडिंग ऑप्शन बन गई है। Emkay Wealth Management की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में चांदी की कीमतों में तेज उछाल मिल सकता है। फिलहाल चांदी की कीमत करीब $48.80 प्रति औंस है। हाल की गिरावट प्रॉफिट...

बिजनेस डेस्कः चांदी इस समय कीमती धातुओं में सबसे आकर्षक ट्रेडिंग ऑप्शन बन गई है। Emkay Wealth Management की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में चांदी की कीमतों में तेज उछाल मिल सकता है। फिलहाल चांदी की कीमत करीब $48.80 प्रति औंस है। हाल की गिरावट प्रॉफिट बुकिंग और अमेरिका–चीन के बीच मिनरल से जुड़े नियमों में ढील के कारण दिखी थी।

क्या चांदी फिर से उछलेगी?

रिपोर्ट का अनुमान है कि चांदी की कीमतें पहले $52–53 प्रति औंस, फिर $58 और आगे चलकर $62 प्रति औंस तक जा सकती हैं। चांदी के लिए $47.60 का स्तर मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है, जबकि इसके टूटने पर $45.60 और $42.00 जैसे निचले स्तरों पर भी सहारा मिल सकता है। 

रिपोर्ट चेतावनी देती है कि चांदी की कीमतें काफी वोलाटाइल रहती हैं, इसलिए निवेशकों को 6–12 महीने की रणनीति और तय टार्गेट के साथ निवेश करना चाहिए।

Silver ETFs का दमदार प्रदर्शन

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिछले एक साल में Silver ETF और Silver FoF, दोनों ने ही फिजिकल सिल्वर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। 31 अक्टूबर 2025 तक ICICI Prudential Silver ETF और Nippon India Silver ETF ने एक साल में 50% से अधिक रिटर्न दिया, जबकि इसी अवधि में फिजिकल सिल्वर में लगभग 49% की बढ़त दर्ज हुई। पिछले तीन और छह महीनों में भी इन फंड्स का प्रदर्शन 34% से 56% के बीच रहा। AUM के लिहाज से Nippon India Silver ETF 15,284 करोड़ रुपए के साथ सबसे बड़ा फंड है, जबकि ICICI Prudential Silver ETF 9,481 करोड़ रुपए के साथ दूसरे स्थान पर है। Silver FoFs का रिटर्न भी करीब 49–50% रहा, हालांकि फंड के खर्चों के कारण ETFs की तुलना में उनका प्रदर्शन थोड़ा कम रहा।

निवेश कैसे करें?

निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे फिजिकल सिल्वर की जगह Silver ETF या Silver FoF में निवेश करें, क्योंकि ये विकल्प ज्यादा आसान, सुरक्षित और लिक्विडिटी वाले हैं। Emkay का सुझाव है कि निवेशक 6–12 महीने की अवधि को ध्यान में रखते हुए निवेश करें और $52–53, फिर $58 और आगे चलकर $62 के स्तर पर पहुंचने पर मुनाफा बुक कर लें। चांदी को मुख्य निवेश की तरह नहीं बल्कि सपोर्ट देने वाले सैटेलाइट निवेश के रूप में रखने की सलाह दी गई है, क्योंकि इसकी कीमतें सोने की तुलना में अधिक उतार–चढ़ाव दिखाती हैं। साथ ही निवेशकों को फेडरल रिजर्व की नीतियों और वैश्विक राजनीतिक परिदृश्यों पर भी नज़र बनाए रखना चाहिए, क्योंकि इनका चांदी की कीमतों पर सीधा असर पड़ता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!