Harley Davidson ने भारत में बंद किए अपने ऑपरेशंस, जानें क्या है वजह

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Sep, 2020 01:45 PM

harley davidson abandons existing business in india

मोटरसाइकिल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत में अपने मौजूदा कारोबारी मॉडल बंद कर रही है। बाइक निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस प्रक्रिया के तहत, कंपनी बावल (हरियाणा) में

नई दिल्लीः मोटरसाइकिल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत में अपने मौजूदा कारोबारी मॉडल बंद कर रही है। बाइक निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस प्रक्रिया के तहत, कंपनी बावल (हरियाणा) में अपनी विनिर्माण केन्द्र बंद करने और गुड़गांव में अपने बिक्री कार्यालय के आकार को काफी कम करने की योजना बना रही है।

कंपनी भारत में अपने ग्राहकों को जानकारी दे रही है और भविष्य की गतिविधियों के संदर्भ में उन्हें ताजा सूचना उपलब्ध करा रही है। कंपनी के इस कदम से करीब 70 कर्मचारियों की छंटनी होगी। हार्ले डेविडसन ने कहा कि कंपनी के डीलर नेटवर्क अनुबंध अवधि के माध्यम से ग्राहकों की सेवा जारी रखेंगे। बयान में कहा गया है कि कंपनी भारत में अपने बिजनेस मॉडल को बदल रही है और अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखने के लिए विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है। 

उद्योग के सूत्रों ने कहा कि कंपनी देश में अपना कारोबार चलाने के लिए एक साझेदार के साथ गठजोड़ करना चाहती है। कंपनी को उम्मीद है कि 23 सितंबर, 2020 से लेकर अगले 12 महीनों के भीतर अनुमोदित पुनर्गठन गतिविधियों को पूरा किया जाएगा। हार्ले डेविडसन के पोर्टफोलियो में स्ट्रीट 750, आयरन 883 जैसी कुछ अन्य मोटरसायकिल शामिल हैं।  

11 साल से भारतीय बाजार में मौजूद
इस प्रतिष्ठित अमेरिकन कंपनी ने भारत में 2009 में अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे। साल 2010 में हार्ले डीलरशिप पर कंपनी की पहली बाइक आई। कंपनी के मेड इन इंडिया Street 750 मॉडल्स भारत में काफी फेमस हैं। पिछले आर्थिक वर्ष में कंपनी ने 2500 से भी कम यूनिट भारत में सेल की थी। अप्रैल से जून 2020 में भारत में कंपनी करीब 100 बाइक्स ही सेल हुई। यह कंपनी की सबसे खराब इंटरनेशनल परफॉर्मेंस में से एक है। Jochen Zeitz ने हाल ही में कंपनी की पूर्व प्रेजिडेंट Matt Levatich को रिप्लेस किया था। अब कंपनी नई नीति की तहत दुनिया भर में अपनी बाइक्स की सेल को बूस्ट करेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!