Global Market का असर, एशियाई बाजार भी बेहाल, जानिए किस शेयर में आई कितनी गिरावट

Edited By Updated: 02 Aug, 2024 04:39 PM

impact of global market know the condition of asian markets

शुक्रवार (2 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई है। इसका सबसे बड़ा कारण कल अमेरिकी बाजार में आई बड़ी गिरावट माना जा रहा है। ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट मंदी की आशंका के कारण हुआ है, क्‍योंकि अमेरिका में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग PMI उम्‍मीद...

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार (2 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई है। इसका सबसे बड़ा कारण कल अमेरिकी बाजार में आई बड़ी गिरावट माना जा रहा है। ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट मंदी की आशंका के कारण हुआ है, क्‍योंकि अमेरिका में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग PMI उम्‍मीद से ज्‍यादा गिरा है और बेरोजगारों की संख्‍या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही बेरोजगारों की संख्‍या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी भी हुई है, जिसका असर सीधे अमेरिकी बाजार पर पड़ा है। वहीं IT सेक्‍टर में छंटनी (Layoffs) के ऐलान से भी संकट और गहरा गया है, जिससे ग्‍लोबल आईटी सेक्‍टर भी भारी दबाव में है।

PunjabKesari

एशियाई बाजारों का हाल 

एशियाई बाजारों (Asian Markets) का बात करें तो जापान का Nikkei 225 में सबसे ज्यादा गिरावट रही है इसमें 6.17% की गिरावट रही है। इसके बाद Taiwan Weighted 4.64%, KOSPI 3.79%, हॉन्ग कॉन्ग का Hang Seng 2.12%, Straits Times 1.14% की गिरावट रही है। वहीं बीएसई सेंसेक्स 1.08% की गिरावट रही है।

PunjabKesari

बीएसई (BSE) के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 1.19 प्रतिशत और 0.58 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी 3.5 प्रतिशत से अधिक गिरा। वहीं ऑटो और मेटल शेयरों के इंडेक्स में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई। आईटी इंडेक्स (IT Index) में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!