Edited By vasudha,Updated: 13 Jan, 2020 07:22 PM

सब्जियों और दालों की आसमान छूती कीमतों के बीच दिसंबर 2019 में खुदरा महँगाई दर साढ़े पाँच साल के उच्चतम स्तर 7.35 प्रतिशत पर पहुँच गयी जबकि खाद्य पदार्थों की खुदरा महँगाई दर छह साल से ज्यादा के उच्चतम स्तर 14.12 फीसदी पर रही। ओवरऑल खुदरा महँगाई दर